आइपीएल-2022 की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है। इसे देखते हुए टीमें अपने समर्थकों को जोड़ने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती है। यही कारण है कि जर्सी लांच इवेंट को भी आईपीएल की टीमें बड़ा बनाने की कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में राजस्थान रायल्स ने भी अपने क्रिकेटरों के लिए नई जर्सी लांच की है। टीम की नई जर्सी राजस्थान के यूनिक डिजाइन को रिफ्लेक्ट करते हुए बनाई गई है जिसे ‘लहरिया’ कहा गया है। राजस्थान के रेगिस्तान में बहती हवा को दर्शाने के लिए जर्सी में वी आकार की पट्टियां दी गई हैं। टीम की ओर से केवल जर्सी नहीं,बल्कि साफा भी लाया गया है जिसमें पारंपरिक राजस्थानी पोशाक की झलक दिखाई पड़ती है। साफा पहनने का चलन आज भी राजस्थान के ग्रामीण हिस्सों में मौजूद है।
पहली बार मैडिसन को सामने से परफार्म करते देखा : संजू सैमसन
राजस्थान के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई रेड बुल एथलीट राब मैडिसन राजस्थान के सवाईसवाई मानसिंह स्टेडियम में इसे कप्तान संजू सैमसन और पहली बार राजस्थान में शामिल किए गए युजवेंद्र चहल को जर्सी सौंपते हुए दिखाए गए हैं। इस मौके पर कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उन्होंने पहली बार मैडिसन को सामने से परफार्म करते देखा। इससे पहले उन्होंने टीवी पर ही उन्हें देखा था। उन्होंने हंसते हुए कहा कि जब क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा तो मैं भी ये स्टंट करने की कोशिश करूंगा। राजस्थान अपने आइपीएल सफर की शुरुआत 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी।