IPL cricket 2024, BCCI news, cricket news, breaking news Cricket, IPL breaking news, Mumbai news : आईपीएल के लीग मुकाबले समाप्त होने के बाद अब प्लेआफ में होने वाले मुकाबले तय हो गये हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद , राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीमें प्लेआफ में पहुंची हैं। प्लेआफ का पहला क्वालीफायर मुकाबला केकेआर और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच क्वालीफायर अहमदाबाद में 21 मई को खेला जाएगा। वहीं रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला भी 22 मई को यहीं होगा। रॉयल्स का लीग स्तर में अभियान 4 हार के साथ समाप्त हुआ। गुवाहाटी में बारिश के कारण राजस्थान की जीत की उम्मीदें धरीं रह गयीं। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने 14 मैचों में 20 अंक के साथ ही लीग स्तर पर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद 17 अंक के साथ ही दूसरे नंबर पर रही। रॉयल्स को भी 17 अंक मिले पर नेट रन औसत के आधार पर वह क्वालीफायर 1 में जगह नहीं बना पायी। वहीं शुरूआती हार के बाद वापसी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने चौथे स्थान पर कब्जा किया। आरसीबी ने सीएसके को नेटरन रेट के आधार पर पीछे छोड़ा। दूसरा क्वालीफायर 21 मई को खेला जाएगा। यह मुकाबला क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच चेन्नई में होगा जबकि फाइनल मैच 26 मई को क्वालीफायर 1 की विजेता और क्वालीफायर 2 की विजेता टीमों के बीच होगा।
आईपीएल क्वालीफायर मुकाबले आज से
Share this:
Share this: