झारखंड वीमेन्स एशियन हाॅकी चैम्पियन ट्राफी 2023 की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय आयोजन समिति की हुई बैठक, प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर हुआ मंथन
Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand Asian hockey championship : रांची के मोरहाबादी स्थित मरंङ गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 27 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2023 तक आयोजित होनेवाले झारखंड वीमेन्स एशियन हाॅकी चैम्पियन ट्राफी 2023 की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गयी। विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हॉकी स्टेडियम स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में तैयारियों की अंतिम रूप से समीक्षा करते हुए सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्पर्धा में शिरकत करने वाली सभी टीमों ने बुधवार को मैदान में पसीना बहाया। शुक्रवार से इस स्पर्धा के मैच खेले जाएंगे।
स्टेडियम में प्रवेश नि:शुल्क, मैच का उठाएं लुत्फ
बैठक के दौरान अरुण कुमार सिंह ने आयोजन से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। खिलाड़ियों के आगमन, उनके ठहरने की व्यवस्था, सुरक्षा, पार्किंग, ट्रैफिक, वेंडिंग ज़ोन आदि को लेकर पदाधिकारियों के साथ विचार- विमर्श करते हुए उन्होंने आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये। इस बाबत अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कोई कमी ना रहे, इसे लेकर समीक्षा करते हुए बचे हुए कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि मोरहाबादी मैदान में वेंडिंग ज़ोन भी बनाया जा रहा है, जहां वेंडर्स को नगर निगम द्वारा ट्रेनिंग भी जा रही है। अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्टेडियम में प्रवेश नि:शुल्क है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी मैच देखने आयें और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ायें।