Ranchi news: झारखंड की 22 बालिकाओं ने अंडर-17 जूनियर गर्ल्स फुटबाल चैंपियनशिप 2024-25 में तेलंगाना में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया। 20 अगस्त 2024 को हुए फाइनल मैच में झारखंड का मुकाबला मणिपुर से हुआ, जहां टीम ने कड़ी मेहनत की, लेकिन दो गोल से पराजित होकर उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। झारखंड फुटबाल एसोसिएशन (जेएफए), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) और एसोसिएशन फार सोशल एंड ह्यूमन अवेयरनेस (आशा) के सहयोग से टीम ने यह प्रदर्शन किया।
पहले बिहार, हिमाचल, आंध्र और फिर तामिलनाडु को धोया
झारखंड की जूनियर गर्ल्स फुटबाल टीम ने अपने पहले मैच में तीन अगस्त 2024 को बिहार को तीन गोल से हराकर शानदार शुरुआत की। इसके बाद पांच अगस्त 2024 को दूसरे मैच में हिमाचल प्रदेश को 25-0 के बड़े अंतर से हराया। सात अगस्त 2024 को तीसरे मैच में आंध्र प्रदेश को तीन गोल से हराकर टीम ने अपनी विजयी यात्रा को जारी रखा।
सेमीफाइनल मैच में 10 अगस्त 2024 को झारखंड की टीम ने तमिलनाडु को एक गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
झारखंड पहुंचने पर हुआ स्वागत
इधर, खिलाड़ियों की यह टीम शुक्रवार को रांची पहुंची, जिनका स्वागत आशा फुटबाल एसोसिएशन, जेएफए और सीसीएल की ओर से खिलाड़ियों का स्वगत किया गया।