Dhanbad sports news, Dhanbad news : कृष दुबे, अंशिका त्यागी, नीरज केसरी व सराह शर्मा ने स्थानीय इडोर स्टेडियम में खेले गए झारखंड सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने-अपने वर्ग का एकल खिताब जीत लिया। कृष दुबे ने बालक अंडर- 15 वर्ग के फाइनल में स्वप्निल नायक को, अंशिका त्यागी ने बालिका अंडर- 15 के फाइनल में वैभवी श्रीवास्तव को, नीरज केसरी ने बालक अंडर-17 के फाइनल में आशु गोपाल को तथा सराह शर्मा ने बालिका अंडर- 17 के फाइनल में पीयूष सिंह को हराया। बालक अंडर- 15 वर्ग के युगल मुकाबले के फाइनल में सुजल एवं स्वप्निल ने जिमी एवं मानस रंजन को हराया।
मिक्स डबल्स में सदान अहमद और बैभवी को खिताब
इसी तरह मिक्स डबल्स में सदान अहमद व वैभवी श्रीवास्तव ने ओम सिंह किरण को हराया। बालक अंडर 17 के जुगल फाइनल में उदित दयाल और सूरज प्रताप ने रांची के नीरज केसरी को पंडित को हराया मिश्रित डबल अंडर- 17 के फाइनल में युवराज कुमार एवं योगिता बोरा ने उदित दयाल और पीहू सिंह को हराकर खिताब पर कब्जा किया। समापन समारोह में झारखंड सरकार के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने सभी विजेता में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इससे पहले धनबाद बैडमिंटन संघ के सचिव सम्राट चौधरी ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया । इस अवसर पर राकेश तिवारी , रियाज खान ,जावेद खान , दिनेश मंडल , राजेश झा, परवेज खान आदि मौजूद थे। सतीश कुमार ने समारोह का संचालन किया।