Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jhulan Goswami Created History: वनडे क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं झूलन गोस्वामी

Jhulan Goswami Created History:  वनडे  क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं झूलन गोस्वामी

Share this:

आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना कम हो गई है। क्योंकि अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी सशक्त टीम को पराजित करना पड़ेगा। हालांकि इंग्लैंड के हाथों पराजित होने के बाद भी भारत के लिए यह मैच यादगार बन गया है। क्योंकि इस मैच में भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपने कारनामे से इतिहास रच दिया है। इस मैच में 39 साल की झूलन गोस्वामी ने वनडे क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे किए। यह कारनामा करने वाली वह पहली महिला क्रिकेटर हैं।

12 टेस्ट में अबतक 44 विकेट झटक चुकी हैं

झूलन ने वनडे के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने 12 टेस्ट में 44 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। एक पारी में उनका सर्श्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर पांच विकेट है, जबकि एक मैच में उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 78 रन देकर 10 विकेट रहा है। इसके अलावा झूलन ने टी-20 क्रिकेट में 68 मैचों में 56 विकेट झटके हैं और 5.45 की औसत से रन दिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने बल्ले से 12 मैचों में 405 रन बनाए हैं।

महिला विश्व कप में भारत की दूसरी पराजय

इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट से मैच गंवाने के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कमजोर हो गई हैं। विश्वकप के चार मैचों में यह भारत की दूसरी हार है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को पराजित किया था। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। इंग्लैंड की टीम इस विश्व कप में पहला मैच जीती है। इससे पहले लगातार तीन मैचों में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन चौथा मैच जीतकर इंग्लैंड ने अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

Share this: