Dhanbad news: डीएसए रेलवे को सात विकेट से पराजित कर जियलगोरा क्रिकेट अकादमी (जेसीए) ने सूर्या रियलकान सुपर डिवीजन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। शुक्रवार को टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएसए रेलवे ने बीस ओवरों में छह विकेट पर 133 रन बनाए। मनीष वर्धन ने 56 और चंद्रमोहन झा ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली। मनीष ने 47 गेंदों की पारी में छह चौके व एक छक्के जड़े। इसके अतिरिक्त श्रेष्ठ ने 21 रन बनाए। जेसीए की ओर से सन्नी कुमार यादव ने 14 पर दो, निरंजन राउत ने 19 पर दो और रितम डे ने 18 पर एक विकेट लिए। बाद में जेसीए ने 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन बनाकर मैच जीत लिया। युवराज सिंह ने 48 और निरंजन राउत ने 45 रन बनाए। मनीष वर्धन, तारिक अजीज व इब्ने हसन खान ने एक-एक विकेट लिए।
ये भी पढ़े:मैं यदि अपना 100 प्रतिशत दूं, तो पेरिस में देश के लिए पदक जीत सकती हूं : मीराबाई चानू
बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सूर्या रियलकान के निदेशक संतोष सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफियां एवं क्रमश: 25 हजार व बीस हजार रुपये की इनामी राशि प्रदान की। इस अवसर पर जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, संयुक्त सचिव बाल शंकर झा व बीएच खान, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, अंपायर मनोरंजन कांजीलाल, संगीत भट्टाचार्य, महेश गोराई व अन्य उपस्थित थे।