Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 एलीट ग्रुप क्रिकेट शुरू, पहले मैच में सिमडेगा से हारा धनबाद, लोहरदगा जीता 

जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 एलीट ग्रुप क्रिकेट शुरू, पहले मैच में सिमडेगा से हारा धनबाद, लोहरदगा जीता 

Share this:

JSCA Inter District Under-19 Elite Group Cricket started, Dhanbad lost to Simdega in the first match, Lohardaga won, Dhanbad news, Dhanbad cricket news: बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 एलीट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को शुरू हुआ। बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 4 में खेले गए पहले मैच में लोहरदगा की टीम ने लक्ष्य कौशिक के नाबाद अर्धशतकीय पारी की मदद से गिरिडीह की टीम को 9 विकेट से पराजित कर पहली जीत दर्ज की। वर्षा से प्रभावित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरिडीह की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार  विकेट खोकर 108 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से अरविंद कुमार ने 41 एवं सौरव ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी में लोहरदगा की ओर से रितिक कुमार ने 17 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि तुषार को एक सफलता मिली। जवाबी पारी खेलते हुए लोहरदगा की टीम ने जीत के लिए जरूरी 109 रन 17.3 ओवर में एक विकेट खोकर बना लिए। टीम की ओर से लक्ष्य कौशिक ने नाबाद 58 एवं अभिषेक सिंह ने नाबाद 33 रन बनाए। मैच में शानदार नाबाद अर्धशतक के लिए लोहरदगा के लक्ष्य कौशिक को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड समाजसेवी उमेश गिरी ने दिए। वही ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड सेक्टर 3 में खले गए मैच में सिमडेगा की टीम ने धनबाद की टीम को 14 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमडेगा की टीम ने निर्धारित 28 ओवर में 8 विकेट खोकर 116 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से गुरु शरण सिंह ने 38 एवं नमन जैन ने 23 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में धनबाद की ओर से एकलव्य सिंह ने 21 रन देकर तीन एवं हसन आसिफ ने 30 रन देकर दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी धनबाद की टीम 26.5 ओवर में 102 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से सर्वाधिक 33 रन कृत कमल सिंह ने बनाए। गेंदबाजी में सिमडेगा की ओर से कृष शर्मा ने 7 रन देकर 6 विकेट लिए। मैच में धारदार गेंदबाजी के लिए सिमडेगा के कृष शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच के स्कोरर अमित तिवारी ने प्रदान किए।

Share this: