Dhanbad news, Dhanbad sports news, Cricket news : शनिवार को जेलगोरा सटेडियम अंतर एरिया क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतरगत दो मैच खेले गए। पहला मैच कतरास क्षेत्र व बरोरा क्षेत्र के बीच खेला गया। इसमें कतरास की टीम विजयी रही। टॉस कतरास ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवर में 9 विकेट खो कर 97 रन बनाए। श्याम सुंदर ने 21 रन व मुकेश कुमार ने 19 रन बनाए। बरोरा की तरफ से धर्म ने 3 व इंदरजीत ने 3 विकेट प्राप्त किये। जबाबी पारी खेलते हुए बरोरा ने 18 ओवर में 9 विकेट खो कर 95 रन ही बना पाई। इस रोमांचक मैच को कतरास क्षेत्र ने 2 रन से जीत लिया। बरोरा की तरफ से अभिजीत मंडल ने 36 रन बनाये। कतरास की तरफ से बोलिंग करते हुए मिथलेश कुमार ने 4 विकेट ओर अविनाश कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किये। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरष्कार मिथलेश को मिला।
बस्ताकोला क्षेत्र बनाम वेस्ट झरिया
दूसरा मैच बस्ताकोला क्षेत्र व वेस्ट झरिया के बीच खेला गया। बस्ताकोला ने टॉस जीता और वेस्ट झरिया को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। वेस्ट झरिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 104 रन बनाए। जिसमे पंडित कुमार रवानी ने शानदार 37 रन बनाये। बस्ताकोला की तरफ से बोलिंग करते हुए शत्रुधन, पिंटू कुमार , धर्मेन्द्र सिंह ने 2 -2 विकेट प्राप्त किये। जबाबी पारी खेलते हुए बस्ताकोला क्षेत्र ने18.3 ओवर में 6 विकेट खो कर 105 रन बना कर 4 विकेट से यह मैच जीता लिया। लक्ष्मी बाउरी ने नाबाद 43 रन ओर विक्रम कुमार ने 19 रन बनाए। पिंटू प्रसाद ने 3 विकेट और गौतम कुमार सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किए। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार बस्ताकोला के लक्ष्मी बाउरी को दिया गया।