West Bengal news, Kolkata news, Bangal politics, Mithun Chakravarti : भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की शिक्षा व्यवस्था को लेकर तृणमूल सरकार पर हमला बोला। उक्त बातें उन्होंने ईजेडसीसी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दक्षिण बंगाल की ओर से आयोजित लीड बंगाल स्टूडेंट्स कॉनक्लेव को संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब भी दिए।
बंगाल की शिक्षा व्यवस्था श्मशान के करीब पहुंच चुकी है
मिथुन ने पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग की स्थिति पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बंगाल की शिक्षा-व्यवस्था श्मशान के करीब पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस छात्र परिषद में था। मेरा कोई एजेंडा नहीं है। मैं भाजपा का एक कार्यकर्ता हूं। उन्होंने कहा कि अगर आप जीना चाहते हैं, तो आपको अपने हक के लिए लड़ाई करनी होगी। कहां कि, ‘मैं असफलता के साथ प्रतिभा में विश्वास करता हूं।’ यह पूछे जाने पर कि सफलता का पैमाना क्या है, जवाब में मिथुन ने कहा कि आईने में अपना चेहरा साफ देखें, यही सफलता है। क्योंकि आईना कभी झूठ नहीं बोलता।
राजनेताओं को शिक्षित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज सभी राजनीतिक नेताओं को शिक्षित होने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि छात्रों की रीढ़ मजबूत होनी चाहिए। वर्तमान समय में छात्रों को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जायज मांगों के लिए सरकार का विरोध करना कहीं से गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि विरोध के आगे ममता सरकार को झुकना होगा। लगातार अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है।
बंगाल में हमारी बहू बेटियों पर हो रहा अत्याचार
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के फेल होने से हमारी बेटी- बहू पर अत्याचार हो रहा है। पश्चिम बंगाल का पूरा का पूरा सिस्टम फेल हो चुका है। हवाई जहाज की यदि आप एक राष्ट्र को तोड़ना चाहते हैं, तो शिक्षा बंद कर दें। पश्चिम बंगाल में भी यही दुआ है। यह बहुत ही सावधानी और एक सोच के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं आप सब लोगों को जगाने आया हूं कि आप जाग जाएं अभी भी समय है। अगर आप अभी नहीं जागे तो आगे चलकर आपको पछताना पड़ेगा। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि कोलकाता के बुद्धिजीवी बिक चुके हैं। यदि आत्मा बिक जाती है, तो उसे वापस नहीं पाया जा सकता है। मिथुन ने कहा यदि मुझे 6 महीने के लिए मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो मैं बंगाल का कायाकल्प कर दूंगा। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से कहा कि आप ही बताइए क्या पश्चिम बंगाल भारत में है। हमारे देश में अगर संघीय ढांचे पर सरकार चलती है तो आप (ममता बनर्जी) क्यों कानून, अदालत या अदालत के फैसले का सम्मान नहीं करती ?’