Kolkata news, Brazilian football player Ronaldinho, West Bengal news, football news : दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों में शुमार रोनाल्डिन्हो सिटी ऑफ़ पीस एंड जॉय कोलकाता आने वाले हैं। मेरी जानकारी के मुताबिक रोनाल्डिन्हो दुर्गा पूजा से पूर्व अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में कोलकाता आ सकते हैं। ऐसे में उन्हें सामने से देखने का आपका सपना पूरा हो सकता है। उपयुक्त जानकारी स्पोर्ट्स प्रमोटर और बिजनेस कंसल्टेंट सतद्रु दत्ता ने दी है। आपको बताते चलें कि इससे पूर्व दत्ता ने माराडोना, पेले, काफू जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों को कोलकाता ला चुके हैं। इसी साल जुलाई में मौजूदा फीफा विश्व कप विजेता एमिलियानो मार्टिनेज की सिटी ऑफ जॉय की यात्रा के पीछे भी उनका ही दिमाग था।
कोलकाता लाने की बन चुकी है योजना
दत्ता ने आगे बताया कि जो खबरें चल रही हैं कि कोलकाता का दौरा कौन करेगा, लेकिन मैं प्रशंसकों को बता सकता हूं कि मैं रोनाल्डिन्हो के भाई सह प्रबंधक एसिस से मिला और रोनाल्डिन्हो को दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता लाने की हमसे बातचीत हुई है। योजना के हिसाब से रोनाल्डिन्हो का कोलकाता आने का कार्यक्रम लगभग तय है। तिथि में कुछ आगे पीछे परिवर्तन हो सकता है।
कोलकाता में तीन दिन रह सकते हैं रोनाल्डिन्हो
दत्ता ने आगे बताया कि रोनाल्डिन्हो को कोलकाता लाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मैं चाहता हूं कि दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो 16, 17 और 18 अक्टूबर को कोलकाता आएं। लेकिन रोनाल्डिन्हो के पास कुछ और काम भी हैं। इसके बाद रोनाल्डिन्हो निश्चित रूप से कोलकाता में दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू होने से पहले पहुंच सकते हैं। अगर रोनाल्डिन्हो पंडाल का दौरा करते हैं, तो हम अन्य फुटबॉल दिग्गजों को भी शामिल करेंगे और इसे सिर्फ मेस्सी तक सीमित नहीं रखेंगे।