Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रदर्शनी क्रिकेट में कुमारधुबी ने कुल्टी एकादश को हराया

प्रदर्शनी क्रिकेट में कुमारधुबी ने कुल्टी एकादश को हराया

Share this:

Dhanbad news, kumardhubi news: गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र के दो महान दिवंगत क्रिकेट खिलाड़ी अशोक ठाकुर तथा राणा घोष की याद में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। दशकों से खचाखच भरे केएफएस खेल मैदान में कुमारधुबी एकादश तथा कुल्टी एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन जेएससीए के आजीवन सदस्य अभिजीत घोष व बानी मंदिर क्लब के सदस्यों ने किया। खेल का उद्घाटन भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी आकाश शर्मा, एगारकुंड प्रखंड के बीडीओ विनोद कर्मकार तथा निरसा के अंचल अधिकारी रोहित हलदर ने किया। कुमारधुबी 11 के कप्तान प्रो दीपक सिंह ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया संजय यादव 63, सनी सिंह 39, अयन ठाकुर 37, संदीप यादव 27,विश्वनाथ दास 19 तथा गोपाल प्रसाद के 25 रन के बदौलत कुमार धुबी ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 263 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कुल्टी के बबून दत्ता ने चार विकेट लिया। जवाबी पारी खेलते हुए कुल्टी इलेवन ने डॉक्टर दिनेश 59 उज्जवल दास 32 राजीव चटर्जी 31 सुजान कर्मकार 34 तथा भवन दत्त के 43 रन के बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 233 रन ही बना सकी इस तरह कुमार धुबी की टीम 33 रन से विजयी रही। आईएफएस अधिकारी तथा बीडीओ को मुखिया अनामिका देवी तथा समाजसेवी दोएल घोष ने सम्मानित किया। अंपायर की भूमिका में प्रभाकर कुमार तथा अशोक यादव थे।

Share this: