Dhanbad news, Kumardhubi news: झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के आजीवन सदस्य अभिजीत घोष तथा शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व धनबाद जिला के पूर्व जिला क्रिकेटर संजय यादव ने कुमारधुबी क्षेत्र के प्रतिष्ठित खेल मैदान केएफएस ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का कार्य शुक्रवार को शुरू किया। पे लोडर द्वारा ग्राउंड के समतलीकरण का कार्य शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि इसी खेल मैदान में दौड़कर प्रतिवर्ष दर्जनों लोग सेना व पुलिस में नौकरी पाते हैं। इस क्षेत्र के कई क्रिकेटर इसी खेल मैदान में खेलकर नौकरी पा चुके हैं। फुटबॉल के बड़े आयोजन इस खेल मैदान में हुआ करते हैं ऐसे में इसके मरम्मत व रखाव की कोशिश हम सब का दायित्व है। कई बार इस खेल मैदान का पूर्व में भी मरम्मत कराया जा चुका है। इसके पूर्ण सौंदर्यीकरण के लिए सरकार को भी पंचायत की मुखिया अनामिका देवी द्वारा आवेदन दिया गया है। अभी तक कोई मदद प्राप्त नहीं हुई है। अपने स्थानीय सहयोगियों के साथ मिलकर मैदान को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार द्वारा इस ग्राउंड के पूर्ण सौंदर्य करण के लिए मदद प्राप्त नहीं होता है तब तक धीरे-धीरे इसके सौंदर्य करण का प्रयास जारी रहेगा। इस कार्य में बापी बनर्जी ,विश्वनाथ दास, संजीव मजूमदार सपन गुहा ठाकुरता के साथ प्रभाकर विश्वकर्मा ,संजीत यादव, मुन्ना यादव,नीरज सिंह,झूरू बनर्जी आदि का सहयोग सराहनीय है।
Kumardhubi, Dhanbad: चकाचक और दुरुस्त होगा केएफएस ग्राउंड, समतलीकरण का कार्य शुरू
Share this:
Share this: