Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Marriage offer :  ‘मोहम्मद शमी, तुम अपनी इंग्लिश सुधार लो, मैं शादी के लिए तैयार हूं’

Marriage offer :  ‘मोहम्मद शमी, तुम अपनी इंग्लिश सुधार लो, मैं शादी के लिए तैयार हूं’

Share this:

भारतीय पेसर को बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने दिया

शादी का अनोखा प्रस्‍ताव 

Cricket news, Bollywood news, sports news, Bollywood actress Payal Ghosh, Indian first bowler Mohammed Shami, Payal Ghosh marriage offer : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी को बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने शादी का अनोखा प्रस्‍ताव दिया है। एक्‍ट्रेस ने कहा कि यदि शमी अपनी इंग्लिश सुधार लें, तो वह उनसे शादी करने को तैयार हैं। मोहम्‍मद शमी ने मौजूदा वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। दायें हाथ के तेज गेंदबाज ने 04 मैचों में 07 की बेहतरीन औसत से 16 विकेट चटकाये हैं। 33 साल के शमी को भारत ने शुरुआती मैचों में नहीं आजमाया था, क्‍योंकि टीम को निचले क्रम में अतिरिक्‍त बल्‍लेबाज की जरूरत थी। हालांकि, जब से वह प्‍लेइंग 11 में आये, तब से भारत का गेंदबाजी आक्रमण बहुत मजबूत नजर आया।

IMG 20231116 WA0003

पायल घोष का वायरल पोस्‍ट

पायल घोष ने कुछ दिन पहले मोहम्‍मद शमी को अपने एक्‍स हैंडल के जरिये शादी का प्रस्ताव दिया था। घोष ने पोस्‍ट किया, ”शमी तुम अपना इंग्लिश सुधारलो, मैं तुमसे शादी को तैयार हूं।” यह पोस्‍ट 02 नवम्बर को किया गया, लेकिन यह हाल ही में वायरल हुआ है। पायल घोष वर्षाधारे, प्रयाणम, अूसारवेली, मिस्‍टर रास्‍कल और पटेल की पंजाबी शादी सहित अन्‍य फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं। 2020 में वह रामदास अठावले की राजनीतिक पार्टी- द रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की महिला विंग की उपाध्‍यक्ष बनायी गयीं।

मोहम्‍मद शमी का करियर

मोहम्‍मद शमी ने अब तक भारत के लिए 64 टेस्‍ट खेले, जिसमें 229 विकेट लिये हैं। वहीं, उन्‍होंने 98 वनडे मैचों में 194 विकेट लिये हैं। इसके अलावा शमी ने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 24 विकेट लिये हैं। शमी इस समय शानदार लय में हैं और आनेवाले मुकाबलों में उनसे देश को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्‍मीद है। विश्व कप के सेमीफाइनल में शमी ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट लिए। उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।

Share this: