Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Master cricket: पंकज मेमोरियल 60 प्लस मास्टर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीमें घोषित

Master cricket: पंकज मेमोरियल 60 प्लस मास्टर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए टीमें घोषित

Share this:

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद अरुण लाल राजेश चौहान और सुरेंद्र खन्ना भी करेंगे शिरकत

Jamshedpur news, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand news : 60 से अधिक उम्र वालों के लिए पंकज मेमोरियल कप पहला मास्टर क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 2 से 4 नवंबर 2023 तक जमशेदपुर में आयोजित किया जायेगा। इसमें भाग लेने वाली चारों टीमों की घोषणा कर दी गई है। टूर्नामेंट के पर्यवेक्षक के रूप में भारतीय क्रिकेटर राजेश चौहान, अरुण लाल और सुरिंदर खन्ना जमशेदपुर पधारेंगे। 1983 विश्व कप की विजेता टीम के सदस्य कीर्ति आज़ाद भी टूर्नामेंट में खेलेंगे।

मैच दोनों तरफ से 40-40 ओवर के होंगे और लीग के आधार पर कीनन स्टेडियम और टाटा मोटर्स क्रिकेट ग्राउंड में पिंक क्रिकेट बॉल से खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के विजेता का फैसला नेट रन रेट के अनुसार किया जाएगा। कोई फाइनल मैच नहीं खेला जाएगा। मैच का समय सुबह 9.30 बजे से शाम 4.00 बजे तक है।

गुंजेश व आर पवन कुमार ने किया कीनन का निरीक्षण

पंजीकरण और खिलाड़ियों के अनुसार चार टीमें बनाई गई हैं और खेल का आनंद लेने और क्रिकेट के क्षेत्र में एक बार फिर से प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। तैयारियों को लेकर गुरुवार को कीनन स्टेडियम का दौरा टीएसयूआईएसएल के श्री गुंजेश और खेल विभाग के श्री आर पवन कुमार ने किया। बहुत सारे नवीकरण कार्य प्रगति पर हैं और मैदान भी तैयार हो रहा है। टाटा स्टील ने आश्वासन दिया है कि 31 अक्टूबर तक इसे खेल के लिए सौंप दिया जायेगा।

सिक्सटीज जायंट्स

कप्तान नरेश शेनॉय (मुंबई) और डॉ. आदिल छागला उपकप्तान (मुंबई), यशवंत दुदुस्कर, सुनील जोशी, इमैनुएल बेंजामिन, अनंत नाराले, अविनाश बेनके, शिशिर भोपे, पीटर स्मिथ, विद्याधर पेडनेकर (विकेटकीपर), एस. फर्नांडिस और नितेश गुंदेचा (विकेटकीपर)।

सिक्सटीज स्ट्रेंजर्स

कप्तान रामसेशन नीलकांतन (चेन्नई) और पद्मनाभन एस उप-कप्तान (मुंबई), पद्मनाभन, मोहम्मद इकबाल सिद्दीकी, रतन शर्मा, डॉ. सुनील वाघ (विकेटकीपर), रवींद्र खाडे, संजय रंजन सिन्हा, असित सहाय, हेमाचंद्रन नायर, सैम डेविड, डॉ. मनोज खन्ना और डॉ. सुरिंदर कुमार बजाज।

सिक्सटीज रॉयल्स

कप्तान राजशेखर रमन (चेन्नई) और राजगोपाला नायडू उप-कप्तान (बैंगलोर), अनिल दीक्षित (विकेटकीपर), चंद्रशेखर, पी के रमन, एसआर जंध्याला, राघवन, रविशंकर, सुब्रमण्यम राजू, आर बंबावले, जयप्रकाश बीएस और उदय कुमार। 

सिक्सटीज हीरोज

कप्तान अविनाश कुमार (झारखंड) और प्रदीप गोडबोले उप-कप्तान (मुंबई), कीर्ति आजाद, देवकी नंदन दास (विकेटकीपर), संजय बेरी, मारियो फर्नांडिस, सुभाष चटर्जी, मोहम्मद मन्नान सिद्दीकी, वीरेंद्र पटेल, राजिंदर भूमला, रंजन कुमार और कमलेंदु मिश्रा।

Share this: