Dhanbad news: एमपीएल ने न्यू टेक ए डिवीजन लीग का खिताब जीत लिया है। सोमवार को ईस्ट कुमारधुबी क्रिकेट मैदान में खेले गए फाइनल में सैयद इरशाद के शानदार शतक की मदद से एमपीएल ने गैलेंट स्क्वार्ड को 68 रनों के अंतर से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
वर्षा के कारण देर से मैच शुरू हुआ जिस कारण मैच 37-37 ओवरों का निर्धारित हुआ। टास एमपीएल ने जीता और पहले बल्लेबाजी करती हुई उसकी टीम 35.4 ओवर में 290 रनों पर आउट हो गई। सैयद इरशाद ने 58 गेंदों में नौ चौके व नौ छक्के की मदद से 107 रन बनाए। वहीं मनोज मरांडी ने 40, प्रदीप चक्रवर्ती ने 30, अमित अग्रवाल ने 25 और अक्षय गौर ने 20 रन बनाए। गैलेंट के सुदीप शर्मा ने 39 पर चार, संदीप बनर्जी ने 42 पर दो और सन्नी कुमार ने 58 पर दो विकेट लिए। बाद में गैलेंट स्क्वार्ड की टीम ने जोरदार संघर्ष किया, हालांकि उसकी पूरी टीम 31.3 ओवर में 222 रनों पर सिमट गई। मनीष शर्मा ने 63 और सन्नी कुमार ने 49 रन बनाए। इसके अलावा सोहेल, संजय कुमार और नितिन विश्वकर्मा ने 26-26 रन जोड़े। वहीं एमपीएल के इंद्रजीत हाड़ी ने 54 पर चार, राजा कुमारा महतो ने 37 पर दो और मनोज मरांडी ने 21 पर दो विकेट लिए।
बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथि कुमारधुबी ओपी के प्रभारी पंकज कुमार, जेएससीए कार्यकारिणी समिति के सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया। वहीं जेएससीए के आजीवन सदस्य अभिजीत घोष ने ईस्ट कुमारधुबी के इस मैदान में पहली बार डीसीए के किसी टूर्नामेंट का फाइनल आयोजित करने के लिए डीसीए के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डीसीए के सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार के अलावा बापी बनर्जी, विश्वनाथ दास, प्रोफेसर दीपक सिंह, संजय प्रसाद व अन्य उपस्थित थे।