Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

टी-20 क्रिकेट सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होनेवाले खिलाड़ी बने नरेन

टी-20 क्रिकेट सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होनेवाले खिलाड़ी बने नरेन

Share this:

IPL cricket 2024, BCCI news, cricket news, breaking news Cricket, IPL breaking news, Kolkata news : कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के आक्रामक आलराउंडर सुनील नरेन मुम्बई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गये। इसी के साथ ही एक अनचाहा रिकार्ड भी नरेन के नाम पर जुड़ गया। नरेन टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक 44वीं बार खाता खोल बिना ही आउट हुए हैं। इस प्रकार  टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड अब नरेन के नाम जुड़ गया है। इससे पहले ये रिकार्ड इंग्लैंड के पूर्व ओपनर एलेक्स हेल्स के नाम था। हेल्स टी20 क्रिकेट में कुल 43 बार शून्य पर आउट हुए थे। नरेन को बुमराह ने केकेआर की पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही पेवेलियन भेज दिया। आईपीएल में अब नरेन 16वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। इसी के साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले पीयूष चावला के साथ ज्वाइंट रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल और रोहित शर्मा संयुक्त रुप से पहले नंबर पर हैं। नरेन टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में सुनील नरेन और एलेक्स हेल्स के बाद तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं जो 42 बार खाता खोले बिना ही पेवेलियन लौट गये। आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 32 और ग्लेन मैक्सवेल व जेसन रॉय 31 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

Share this: