Nathan Lyon told Ashwin, good friend, cricket news, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : आस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और भारत के रविचंद्रन अश्विन को मौजूदा क्रिकेट के सबसे अच्छे आफ स्पिनरों में शामिल किया जाता है। इन दोनों ही स्पिनरों का टेस्ट रिकॉर्ड बेहतरीन है, और अपनी टीम की कई यादगार जीतों के ये हीरो रहे हैं। बेशक मैदान पर आमना-सामना होने की स्थिति में ये प्रबल प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन मैदान के बाहर एक-दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रखते हैं। लियोन का कहना है कि गेंदबाज के तौर पर वे अश्विन को फॉलो करते हैं, इतना ही नहीं उन्होंने अश्विन से काफी कुछ सीखा है। मजे की बात यह है कि ये दोनों स्पिनर, टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट के आंकड़े के बेहद करीब हैं।
लियोन ने 122 टेस्ट में अब तक 496 विकेट लिए हैं
लियोन ने 122 टेस्ट में अब तक 496 विकेट लिए हैं, इसकी पूरी संभावना है कि पाकिस्तान के खिलाफ से शुरू हुए पर्थ टेस्ट में चार विकेट हासिल करके 500 के ह्यमाइल स्?टोनह्ण को छू लेने वाले है। इस तरह 37 साल के अश्विन ने अब तक 94 टेस्?ट में 489 विकेट लिए हैं और वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। तुलनात्मक दृष्टि से अश्विन का रिकॉर्ड लियोन की तुलना में ज्यादा अच्छा है। संभवत: इस कारण है कि लियोन, भारत के अश्विन को प्रतिद्वंद्वी से अधिक प्रेरणा के रूप में देखते हैं। इस धाकड़ स्पिनर ने कहा, ह्यअश्विन एक विश्वस्तरीय स्पिनर हैं। अश्विन वहां खिलाड़ी हैं जिन्हें मैंने उनके करियर की शुरूआत से देखा है। यही नहीं, हमारा दुनिया भर में विभिन्न मैदानों पर कई बार आमना-सामना भी हुआ है। मेरे मन में अश्विन के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं है, मैंने अश्विन से बहुत कुछ सीखा है।
खिलाड़ियों से सीखने का भी मौका मिलता है
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ आप खेल रहे होते हैं, उन खिलाड़ियों से आपको सीखने का भी मौकामिलता है। इस लिहाज से वे शायद मेरे सबसे बड़े कोचों में से एक रहे हैं। यह देखना दिलचस्प है कि हम दोनों 500 टेस्ट विकेट के आंकड़े के बेहद करीब हैं। देखते हैं कि हम दोनों इससे आगे कहां तक पहुंचते हैं। उम्मीद है कि अपने करियर के अंत में हम साथ बैठे, अच्छा खाना खाएंगे, बीयर पीएंगे और इस बारे में बात करे। आफ स्पिनर होने के अलावा लियोन और अश्विन में कुछ और भी समानताएं हैं। दोनों क्रिकेटरों ने वर्ष 2011 में टेस्ट डेब्यू किया।