National news, sports news, Asian games winner , New Delhi news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 अक्टूबर को शाम लगभग 4:30 बजे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, नयी दिल्ली में एशियाई खेल 2022 में भाग लेनेवाले भारतीय एथलीटों के दल के साथ बातचीत करेंगे और सम्बोधित करेंगे।
पीएम बधाई देंगे और प्रेरित भी करेंगे
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा एशियाई खेलों 2022 में भारतीय दल की उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए एथलीटों को बधाई देने और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास है। भारत ने एशियाई खेल 2022 में 28 स्वर्ण पदक सहित कुल 107 पदक जीते हैं। जीते गए पदकों की कुल संख्या के मामले में एशियाई खेलों में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कार्यक्रम में एशियाई खेलों के लिए भारतीय दल के एथलीट, उनके कोच, भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ युवा मामले और खेल मंत्रालय के अधिकारी भी भाग लेंगे।