होम

वीडियो

वेब स्टोरी

राष्ट्रीय खेल दिवस: ‘खेलो भारत’ अभियान के तहत अभाविप द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

ABVP 1 1

Share this:

Ranchi News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेलो भारत मारवाड़ी महाविद्यालय इकाई के द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैडमिंटन की राज्यस्तरीय खिलाड़ी तनिषा सिंह, छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रो तरुण चक्रवर्ती, महानगर अध्यक्ष प्रो उमेश कुमार , खेल प्रभारी प्रो राहुल, प्रो आर आर शर्मा एवं प्रो तमन्ना एवं महानगर सह मंत्री सिद्धांत श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि अभाविप विश्वविद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलो भारत के तहत सभी छात्र-छात्राओं को खेल से जोड़कर उनके सर्वांगीण विकास करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ज्यादातर युवा मोबाइल गेम खेलने में व्यस्त है, उन्हें खेलों में ज्यादा रुचि लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने आयाम ‘खेलो भारत’ के माध्यम से छात्रों में खेल के प्रति जागरूकता एवं उत्साह भरने का काम कर रही है एवं समय-समय पर खेल प्रतियोगिता करा कर छात्रों को खेल के प्रति रुचि बढ़ाने का कार्य कर रही है।

सिद्धांत श्रीवास्तव ने कहा की खेलो भारत का उद्देश्य विश्वविद्यालय व समाज में ऐसे छात्र-छात्राओं को आगे लाना है जो अपने कला व खेल में निपुण है। आज का युवा वर्ग अगर खेल से जुड़कर रहता है तो वह विभिन्न प्रकार की समस्याओं से दूर रह सकता है। आज कुछ युवक नशा का शिकार हो रहे हैं, उन्हें खेल से जोड़कर उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना एवं उन्हें योग्य बनाना हमारा मकसद है।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में सौम्य शर्मा, शालू जायसवाल, अंजलि वर्मा, अंकित सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share this:




Related Updates


Latest Updates