New Delhi news : पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने देश को सिल्वर मेडल दिलाया। थोड़े से के लिए वह गोल्ड से चूक गए और दूसरे स्थान पर रहे। पाकिस्तान के अरशद नदीम पहले स्थान पर रहे। उन्हें गोल्ड मेडल मिला है। नीरज का 89.45 मीटर बेस्ट प्रदर्शन रहा, वहीं नदीम ने 92.97 का प्रदर्शन किया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
लगातार दूसरा पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी
बता दें कि, नीरज चोपड़ा आज़ादी के बाद व्यक्तिगत एथलेटिक में लगातार दूसरा ओलंपिक पदक अपने नाम करने वाले खिलाड़ी बने हैं। इस मुकाबले में नीरज का एक प्रयास 89.45 मीटर का रहा जबकि अन्य पांच थ्रो फाउल रहे। दूसरी तरफ पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने दूसरे ही प्रयास में 92.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस दौरान नदीम ने अपना ही 90 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ा।