IPL cricket 2024, BCCI news, cricket news, breaking news Cricket, IPL breaking news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : आईपीएल के खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की हार से प्रशंसक निराश है पर टीम के कप्तान पैट कमिंस के लिए उनके मन में कोई सहानुभूति नहीं है। इस प्रकार कमिंस का भारत में दूसरा खिताब जीतने का अरमान पूरा नहीं हो पाया। कमिंस ने इससे पहले दिसंबर में भारत में एकदिवसीय विश्वकप जीता था। ऐसे में आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की हार को प्रशंसक कमिंस की हार के तौर पर भी देखकर खुश थे। अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल जीत लेती तो कमिंस के नाम कई रिकॉर्ड हो जाते। इनमें से एक कप्तान के तौर पर विश्व कप और आईपीएल दोनों जीतना भी होता। अभी तक केवल महेन्द्र सिंह धोनी ही एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को विश्व कप और आईपीएल ट्रॉफी में जीत दिलायी है। वहीं कई फैंस केकेआर की इस मैच में जीत का श्रेय उसके खिलाडियों या कप्तान से ज्यादा मेंटोर गौतम गंभीर को दे रहे हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि गंभीर भारतीय टीम का कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं। ऐसे में गंभीर के कई प्रशंसक केकेआर की जीत को भारतीय टीम की जीत से जोड़कर भी देख रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कमिंस से बदला ले लिया गया है। ये भी कहा जा रहा है कि जो काम कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा नहीं कर पाए, वह गंभीर ने मेंटोर बनकर पूरा कर दिया। केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल जीता है। इन तीनों ही जीत में गंभीर की अहम भूमिका रही है। केकेआर ने पहली बार 2012 और दूसरी बार 2014 में आईपीएल जीता था. दोनों ही बार गंभीर कप्तान थे। गंभीर ने भले ही भारतीय टीम की ज्यादा मैचों में कप्तानी नहीं की है, लेकिन उनका रिकॉर्ड लाजवाब है उन्होंने 6 एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की और सभी में जीत दिलाई आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड शानदार हैं। वे एमएस धोनी और रोहित शर्मा के बाद सबसे अधिक दो आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान हैं।
सनराइजर्स नहीं, कमिंस की हार मान कर खुश हैं प्रशंसक
Share this:
Share this: