Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पाक से मुकाबले को जंग की तरह नहीं देखते पांड्या

पाक से मुकाबले को जंग की तरह नहीं देखते पांड्या

Share this:

Newyork news, T-20 world cup cricket 2024, BCCI news, cricket news, breaking news Cricket, IPL breaking news : पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के आगामी मुकाबले को हार्दिक पांड्या ह्यजंग की तरह नहीं देखते। हालांकि यह भारतीय हरफनमौला उस प्रतिद्वंद्वी का सामना करने को बेताब हैं जिसके खिलाफ उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। पांड्या ने कहा, ‘मैं बड़े मैचों में खेलने को लेकर रोमांचित रहता हूं। मुझे यह बहुत खास लगता है और पाकिस्तान ऐसी टीम है जिसके खिलाफ मैने कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।’ पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ छह टी20 मैच खेलकर 84 रन बनाए लेकिन 7.5 की इकॉनॉमी रेट से 11 विकेट लिये हैं।
उन्होंने बीसीसीआई से कहा, ह्ययह कोई जंग नहीं है, एक मैच ही है। भारत और पाकिस्तान के मैच हमेशा रोमांचक होते हैं। जज्बात का सैलाब उमड़ता है लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि हम अनुशासित प्रदर्शन करेंगे और एक ईकाई के रूप में अपना लक्ष्य हासिल करेंगे। अगर ऐसा कर सके तो एक और दिन अच्छा होगा। बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टक्कर रविवार को होगी और पांड्या चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पिछली सफलता दोहराना चाहेंगे।

Share this: