Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

PINK BALL TEST CRICKET : बुमराह के टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे, यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के 12वें क्रिकेटर बने

PINK BALL TEST CRICKET :  बुमराह के टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे, यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के 12वें क्रिकेटर बने

Share this:

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को शानदार गेंदबाजी की। बुमराह ने इस पिंक बॉल टेस्ट मैच में 5 विकेट चटकाए और इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बुमराह यह कारनामा करने वाले भारत के 12वें क्रिकेटर हैं।

24 रन देकर पांच विकेट चटकाए

जसप्रीत बुमराह बेंगलुरु में जारी डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले टेस्ट क्रिकेट में 295 विकेट चटका चुके थे। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 10 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट अपने नाए किए और इसी के साथ उनके विकेटों की संख्या 300 हो गई। टेस्ट क्रिकेट में 120, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 113 और 67 विकेट उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चटकाए हैं।

2016 में बुमराह ने टीम इंडिया में किया था डेब्यू

गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जनवरी 2016 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और इसके बाद से वे लगातार टीम इंडिया का हिस्सा हैं। फॉर्म की वजह से जसप्रीत बुमराह कभी भी टीम इंडिया से बाहर नहीं किए गए। हालांकि, बीच-बीच में उनको आराम दिया गया है, जबकि कई बार वे चोट के कारण टीम से बाहर रहे हैं।

Share this: