Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार से जुड़े खिलाड़ियों को भी अब मिलेगा सम्मान निधि का लाभ : मंत्री

ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार से जुड़े खिलाड़ियों को भी अब मिलेगा सम्मान निधि का लाभ : मंत्री

Share this:

सूबे की सरकार में खिलाड़ियों के साथ होगा अब न्याय, केंद्र की मोदी सरकार में तेजी से हो रहा खेल का विकास, खेल भवन में दो दिवसीय स्टेट चैंपियनशिप शुरू

Motihari news: सूबे के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल का विकास होगा। इसको लेकर विभाग ने खाका तैयार कर लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरत है सिर्फ उन्हें निखारने की। वह दिन अब चले गए, जब कहा जाता था पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब… खेलोगे धूपोगे होगे खराब। अब सरकार ने खेलों में भी अव्वल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए रोजगार के दरवाजे खोल दिए हैं। वह शनिवार को खेल भवन में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप के उद्धाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने शारीरिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से ताइक्वांडो खेल को महत्वपूर्ण बताया। कहा कि ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार से जुड़े खिलाड़ियों को भी सम्मान निधि का लाभ दिया जाएगा। खेल मंत्री की इस घोषणा के बाद खेल भवन पदाधिकारी व खिलाड़ियों की तालियों से गूंज उठा। केंद्र की मोदी सरकार में खेल का तेजी से विकास हो रहा। खेल संबंधित कई योजनाओं पर धरातल पर उतारने का कार्य प्रगति पर है। जिप अध्यक्ष ममता राय ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और साकारात्मक रहकर अपना स्वाभाविक खेल खेलने की अपील की। इससे पहले खेल मंत्री, जिप अध्यक्ष ममता राय, समाजसेवी गप्पू राय, वीर कुंवर सिंह महा विद्यालय, आरा के प्राध्यापक प्रो. डॉ. राजीव कुमार, ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

ये भी पढ़े:तत्काल टिकट की बुकिंग अब मिनटों में, बस IRCTC के इस फीचर का करें इस्तेमाल

700 से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगे दम

चैंपियनशिप में 700 से अधिक खिलाड़ी दम दिखाएंगे। पहले दिन बालक व बालिका दोनों वर्ग से सब जूनियर व कैडेट कैटेगरी से खिलाड़ियों ने दम दिखाया। बालिका वर्ग में तुलसी कुमारी ने लखीसराय को पहला गोल्ड दिलाया। बेगूसराय की आद्या शक्ति को रजत पदक मिला। जबकि, कटिहार की कुशुम कुमारी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। मुंगेर की कुमारी सृष्टि ने कैडेट वर्ग में गोल्ड जीता। समाचार लिखे जाने तक खेल जारी था।

आज सीनियर व जूनियर कैटेगरी के होंगे मुकाबले

ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को सीनियर व जूनियर कैटेगरी के मुकाबले होंगे। शनिवार को जूनियर व कैडेट कैटेगरी के मुकाबले संपन्न हो गए। उन्होंने बताया कि निर्णायक की भूमिका में यूपी के दो सहित 12 रेफरी हैं। जेपी मेहता, निखिल कुमार, धीरज कुमार, लक्ष्मी पाठक, रिया सिंह, अंजलि कुमारी, काजल कुमारी, अनवारूल हक, भवानी सिंह, जानशु कुमार, धीरज यादव व आदर्श गुप्ता शामिल हैं।

बच्चों ने दिखाया जोरदार दम

चैंपियनशिप में बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर सहित सूबे के कई जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों ने जोरदार दम दिखाया। खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर मौजूद दर्शकों ने जोरदार उत्साहवर्धन किया। मौके पर ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सह सचिव निखिल कुमार, कोषाध्यक्ष रविरंजन पांडेय, सौरभ कुमार, अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, मनोज सिंह, गोविंद कुमार, निर्भय कुमार, बादल कुमार, मो. मजहर इकबाल आदि उपस्थित थे।

Image
IMG 20240616 WA0004
IMG 20240616 WA00051

Share this: