▪︎ धनबाद जिला बैडमिंटन संघ का सम्मान समारोह
Dhanbad news: धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को इंडोर स्टेडियम कला भवन में पैट्रन इन चीफ स्वर्गीय बीएसपी राय की याद व सम्मान में अचीवमेंट अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान धनबाद ज़िला बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा जिला खेल पदाधिकारी श्उमेश लोहरा को अंग-वस्त्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संघ के सचिव सम्राट चौधरी के द्वारा संघ के सभी पदाधिकारियों को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में बैडमिंटन अकादमी के काव्या मिश्रा व केसवी शर्मा के द्वारा भारत- नाट्यम , शिव वंदना नृत्य की प्रस्तुति की गई ।
कार्यक्रम में एसोसिएशन से निबंधित बैडमिंटन अकादमी में राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में पदक तथा अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रमाण पत्र , बैडमिंटन किट तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि उमेश लोहरा, जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के उन्हें बधाई दी एवं कहा कि जीवन में बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम व सतत प्रयास की आवश्यकता होती है । संघ के पैट्रन कमांडेंट दीपक सिंह ने खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भविष्य में भी अन्नपूर्णा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एंड ट्रस्ट खिलाड़ियों के हर प्रकार के मदद के लिए तत्पर रहेगी ।
सम्मानित किए गए खिलाड़ी
पीहू सिंह , सुजल रक्षित, बजरंगी प्रियरंजन तथा दिव्यांशी प्रकाश व राजवीर महतो को उभरता खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के सचिव सम्राट चौधरी, संघ के पैट्रन कमांडेंट दीपक सिंह ,वरीय उपाध्यक्ष सतीश कुमार , संचमंग तमंग , राजेश झा , रियाज खान , परिमल सिंह ,दीपांकर बनर्जी, कोच संदीप दे , दिनेश मंडल , धीरज सिंह आदि उपस्थित थे