National News Update, New Delhi, Ex. Captain Team India Mohammad Azharuddin, Indication To Fight Election : टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन और तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह हैदराबाद से चुनाव लड़ेंगे। क्रिकेटर से नेता बने अजहरुद्दीन ने कहा, ‘कांग्रेस अच्छा कर रही है। हमारी पार्टी के पक्ष में रुझान है। हमें इस चुनाव में कड़ी मेहनत करनी होगी।’ यह पूछे जाने पर किया क्या पार्टी ने कोई लक्ष्य तय किया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा कि हमने कोई लक्ष्य तय नहीं किया है। बहुत से लोग कह रहे हैं कि हम जीतेंगे, लेकिन यह इलेक्शन के बाद ही पता चलेगा।
2009 में मुरादाबाद से जीता था चुनाव
हैदराबाद के रहने वाले अजहरुद्दीन को 2018 में तेलंगाना कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्होंने 2009 का लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से जीता था। उन्होंने 2014 का लोकसभा इलेक्शन राजस्थान के सवाई माधोपुर से लड़ा लेकिन हार गए। उन्हें 2019 के चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया था।