Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Railway inter department football : पर्सनल की टीम ने ऑपरेटिंग को 1- 0 से हरा जीता खिताब

Railway inter department football : पर्सनल की टीम ने ऑपरेटिंग को 1- 0 से हरा जीता खिताब

Share this:

Dhanbad news, Dhanbad football news, Dhanbad sports news:  रेलवे स्टेडियम धनबाद में रविवार को रेलवे इंटर डिपार्टमेंट फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में पर्सनल की टीम 1–0 से ऑपरेटिंग टीम को पराजित कर चैंपियन बनी। दोनों ही टीम ने खेल शुरू होते ही जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। दोनों टीमों ने एक- दूसरे के गोलपोस्ट पर कई हमले बोले, लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। फुल टाइम मैच गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ। 

आमिर हाशमी ने अतिरिक्त समय में दागा विजयी गोल

एक्स्ट्रा टाइम में रेलवे के सेन मोहम्मद के पास पर रणजी खिलाड़ी आमिर हाशमी ने शानदार हेड से गोल कर टीम को जीत दिलायी। मैच में पर्सनल टीम के अजीत कुमार सीनियर डीपीओ, सेन मोहम्मद, आमिर हाशमी, अभिषेक ऑपरेटिंग टीम के जयपाल, आशीष, अफरोज, सुनील ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के गोल्डन बॉल सेन मोहम्मद (पर्सनल टीम) , गोल्डन बूट आलोक राज (इलेक्ट्रिक ओपी) , गोल्डन ग्लव्स अभिषेक, वैल्युएबल प्लेयर सीनियर डीपीओ अजीत कुमार, इंपैक्ट प्लेयर राजू मंडल इलेक्ट्रिक ओपी को दिया गया। मुख्य अतिथि डीआरएम कमल किशोर सिन्हा, एडीआरएम विनीत कुमार, श्रीमती  गरिमा सिन्हा श्रीमती सीनियर  पल्लवी पराशर डिप्टी कमांडेंट सीआरपीएफ प्रतिभा यादव ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। निर्णायक की भूमिका जसविंदर सिंह, राम अयोध्या कुमार, सुरेश किस्कु, चिंटू हाजरा, दिनेश सोरेन, बजरंग चौहान ने निभाया। आयोजन समिति के शुभंकर सरकार, कृष्णा, प्रवीण, राजीव ने सफल आयोजन मैं सराहनीय भूमिका निभाई।

Share this: