Indian Premier League (IPL) 2022 सीजन के 34 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दिल्ली कैपिटल (DC) स्कोर 15 रनों से मात दे दी। जोस बटलर की 116 रनों की तूफानी पारी की धार में दिल्ली कैपिटल्स की टीम बाहर गई। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट गंवाकर 222 रन बोर्ड पर लगा दिए और दिल्ली कैपिटल्स (DC) को जीत के लिए 223 रनों का टारगेट दिया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 207 रन ही बना पाई।
इस सीजन का यह सबसे बड़ा स्कोर
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जोस बटलर (119 रन) के शतक और सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (54 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी से राजस्थान रॉयल्स ने विशाल स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल 2022 सीजन का सबसे बड़ा स्कोर भी है। आईपीएल के इस सत्र में यह बटलर का तीसरा शतक है, जिन्होंने शानदार लय जारी रखते हुए लगातार दूसरे सैकड़े के लिए 65 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और नौ छक्के जमाए।
बटलर के 9 छक्के, 9 चौके
राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस IPL सीजन का अपना तीसरा शतक जड़ते हुए 116 रन बनाए। जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपनी पारी में 9 चौके और 9 छक्के जड़ दिए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खलील अहमद ने पडिक्कल और मुस्ताफिजुर रहमान ने बटलर का विकेट झटका.