होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पंजाब किंग्स को हरा कर प्ले आफ में जगह बनाने उतरेगी राजस्थान रॉयल्स 

IMG 20240514 WA0011

Share this:

IPL cricket 2024, BCCI news, cricket news, breaking news Cricket, IPL breaking news, Guwahati news, Assam news : राजस्थान रॉयल्स की टीम बुधवार को यहां पंजाब किंग्स को आईपीएल लीग मुकाबले में हराकर प्ले आफ के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। राजस्थान ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है और वह अभी 16 अंकों के साथ ही अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। उसके बल्लेबाज और गेंदबाज अच्छी लय में है जिससे वह जीत की प्रबल दावेदार है। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स की टीम पहले ही प्लेआफ से बाहर हो गयी है। उसके बल्लेबाजों ओर गेंदबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है जिससे टीम को इस सत्र में मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ा है। पंजाब किंग्स के लिए इस सत्र में शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने ही अच्छा प्रदर्शन किया है पर अन्य खिलाड़ी रन नहीं बना पाये हैं जिससे टीम को बड़ी सफलता नहीं मिल पायी। शुरूआत में ही चोटिल होने के कारण कप्तान शिखर धवन बाहर हो गये जिसके बाद से ही सैम कुरेन टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। वहीं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने इस सत्र में शानदार प्रदर्शन के साथ ही कप्तानी भी की है। सैमसन ने अब तक अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक 486 रन बनाये हैं। इस मैच में राजस्थान टीम के युवा रियान पराग अपने घरेलू मैदान पर बेहतर प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे। पराग के लिए ये सत्र काफी अच्छा रहा है। इस बल्लेबाज ने अब तक 153 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाये हैं। वहीं टीम के एक अन्य बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 344 रन और जोस बटलर ने 359 रन बनाये हैं। रॉयल्स की गेंदबाजी काफी अच्छी है। उसके गेंदबाजों ने पूरे सत्र के साथ ही डेथे ओवरों में भी प्रभावी प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाजों संदीप शर्मा का 8.07 का इकोनॉकी रेट रहा है जबकि ट्रेंट बोल्ट का 8.38 का रहा है। इसके अलावा स्पिनर आर अश्विन और युजवेंद्र चहल ने भी विरोधी टीमों पर अंकश लगाये रखा है। ऐसे में पंजाब के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद कठिन है। आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन के इंग्लैंड लौटने से भी टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रभावित होगी। टीम की ओर से अब तक गेंदबाजी में केवल हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह ही प्रभावी रहे हैं। बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम में केवल जॉनी बेयरस्टो ही रन बना पाये हैं। प्रभसिमरन सिंह के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी बड़ी पारी नहीं खेल पाये हैं। 

दोनों ही टीमें इस प्रकार हैं 

पंजाब किंग्स : सैम कुरेन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, कागिसो रबादा , हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी और रिली रोसेयु।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, टॉम कोहलर-केडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन।

Share this:




Related Updates


Latest Updates