Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Record: पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम ने रचा इतिहास, 13 हजार रन बनानेवाले बैटर बने

Record: पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम ने रचा इतिहास, 13 हजार रन बनानेवाले बैटर बने

Share this:

Pakistani cricketer Babar Azam created history, became the batsman who scored 13 thousand runs, Cricket news, Pakistan cricket : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर आजम ने 13 हजार रन बनाकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे पर्थ मुकाबले में पहली पारी के दौरान खास कीर्तिमान बनाया। कंगारू टीम के खिलाफ पाक बल्लेबाजों ने भले ही घुटने टेक दिए और उनके हाथ से मैच पूरी तरह से निकला दिख रहा हो लेकिन बाबर ने पूर्व कप्तान को तेज रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ा। अब यह बैटर पाकिस्तान का सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बैटर बन चुका है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने उतरी है। 

बल्लेबाजों ने भी पर्थ टेस्ट में घुटने टेक दिए

गेंदबाजों की खस्ता हाल के बाद बल्लेबाजों ने भी पर्थ टेस्ट में घुटने टेक दिए। पहली पारी में आस्ट्रेलिया के 487 रन के जवाब में पूरी टीम महज 271 रन पर ही सिमट गई। भले ही मेजबान टीम ने फॉलोआन ना देकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन अपनी बढ़त को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 300 रन तक पहुंचा दिया। पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन बाबर आजम महज 21 रन की पारी खेलकर वापस लौट गए। 

13 हजार रन पूरा करने वाले पाकिस्तान के 5वें खिलाड़ी

हालांकि इस पारी के दौरान ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बनाया। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 हजार रन पूरा करने वाले पाकिस्तान के 5वें बैटर बन गए हैं। उन्होंने इस आंकड़े को सबसे तेज छूकर पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ा। पाकिस्तान की तरफ से इंजमाम उल हक, यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ, जावेद मियांदाद ने 13 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए थे। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज 13 हजार रन तक पहुंचने का कीर्तिमान जावेद मियांदाद के नाम दर्ज था। अब लेकिन बाबर आजम ने 301 पारियों में ऐसा करते हुए उनको 4 पारियों से पीछे छोड दिया है।

Share this: