Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रिलायंस फाउंडेशन बनायेगा पेरिस ओलंपिक में देश का पहला ‘इंडिया हाउस’

रिलायंस फाउंडेशन बनायेगा पेरिस ओलंपिक में देश का पहला ‘इंडिया हाउस’

Share this:

New Delhi news : रिलायंस फाउंडेशन ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के साथ साझेदारी के तहत पेरिस ओलंपिक खेलों में देश का पहला कंट्री हाउस यानी इंडिया हाउस बनायेगा। इंडिया हाउस, पेरिस के प्रतिष्ठित पार्क डे ला विलेट में बनाया गया है। पार्क में इंडिया हाउस के अलावा नीदरलैंड, कनाडा, ब्राजील और मेजबान फ्रांस समेत 14 देशों के कंट्री हाउस होंगे। इंडिया हाउस के दरवाजे दुनिया भर के एथलीटों, गण्यमान्य व्यक्तियों और खेल प्रेमियों के लिए खुले रहेंगे। यहां दुनिया को भारत की प्रतिभा, क्षमता और महत्त्वाकांक्षा की एक झलक दिखेगी। संस्कृति से लेकर कला और खेल से लेकर योग, हस्तशिल्प, संगीत और पारंपरिक भारतीय व्यंजन इंडिया हाउस में परोसे जायेंगे।

ये भी पढ़े:MP बनीं एक्ट्रेस कंगना की ‘इमरजेंसी’ फिल्म चंद माह में होगी आपके सामने, जानिए

आईओसी सदस्या और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर व चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी ने इंडिया हाउस पर कहा, ‘पेरिस ओलंपिक खेलों में पहली बार इंडिया हाउस की घोषणा करते हुए मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं। यह एक ऐसा स्थान होगा,जहां हम अपने एथलीटों का सम्मान करेंगे, अपनी जीत का जश्न मनायेंगे, अपनी कहानियां साझा करेंगे और दुनिया भर का भारतीयता के रंग में रंग देंगे।’

भारतीय ओलंपिक संघ की प्रेजिडेंट सुश्री पीटी उषा ने कहा, ‘रिलायंस फाउंडेशन के साथ साझेदारी में इंडिया हाउस का उद्घाटन, पेरिस ओलंपिक में भारतीय प्रशंसकों और एथलीटों के लिए मुख्य आकर्षणों में से एक होगा। यह प्रशंसकों और अन्य देशों के लोगों के लिए भारत के बारे में और अधिक जानने का मौका होगा। मैं इस पहल और भारत के ओलंपिक आन्दोलन को आगे बढ़ाने के लिए आईओसी सदस्या नीता अंबानी को धन्यवाद देना चाहूंगी।’

ओलंपिक खेलों में बनाये जानेवाले कंट्री हाउस में दरअसल देश अपनी सॉफ्ट पॉवर का प्रदर्शन करते हैं। पेरिस का इंडिया हाउस भारतीय संस्कृति की समृद्ध और विविधतापूर्ण छवि को उकेरने के साथ भारतीय एथलीटों के लिए घर से दूर एक घर की तरह भी काम करेगा। यहां भारतीय एथलीटों की जीत और उनके पदकों का जश्न मनाया जायेगा। खेल प्रशंसकों के लिए यहां खास तौर पर वॉच पार्टियां आयोजित होंगी। वॉच पार्टियां के लिए विशेष मीडिया अधिकारधारक वायकॉम18 फीड मुहैया करायेगा।

Share this: