Mumbai news, IPL News 2024 : आइपीएल 2024 में आरसीबी का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है पर उसके स्टार खिलाड़ी विराट कोहली सबसे अधिक रनों के साथ ही आॅरेंज कैप के सबसे बड़े दावेदार बनकर उभरे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपियल्स के बीच हुए मुकाबले के बाद आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में बदलाव आया है। इस मैच में शानदार प्रदर्षन कर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और केकेआर के सुनील नरेन भी शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल हो गये हैं। वहीं शीर्ष पर कोहली का कब्जा बना हुआ है। कोहली ने अब तक चार मैचों में 140 की स्ट्राइक रेट और 67 की औसत से शानदार 203 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग हैं, जिन्होंने तीन मैचों में 160 की स्ट्राइक रेट और 181 की शानदार औसत से 181 रन बनाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रामक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन तीन मैचों में 219 की शानदार स्ट्राइक रेट और 83 की औसत से 167 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं। आरेंज कैप के दावेदारों की शीर्ष टॉप 10 सूची में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी पहुंच गये हैं।
ऋषभ ने केकेआर के खिलाफ मैच में केवल 25 गेंदों में ही शानदार 55 रन बनाए थे। वह अभी 152 रन और 158 की स्ट्राइक रेट तथा 38 की औसत के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं दिल्ली के ही डेविड वार्नर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वार्नर ने अब तक खेले गए 4 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट और 37 की औसत से 148 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो सीएसके के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान सबसे अधिक विकेट लेकर पर्पल कैप की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। उन्होंने 12 ओवर में 7 विकेट लिए और 106 रन दिए। वहीं पहली बार आईपीएल खेल रहे मयंक यादव 8 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल 10 ओवर में 55 रन और 6 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने 12 ओवर में 93 रन देकर 6 विकेट लिए थे। दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद पर्पल कैप की सूची पांचवें स्थान पर हैं। तीन मैचों में जीत के साथ ही केकेआर के 6 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स के भी इतने ही अंक हैं पर रन रेट के हिसाब से केकेआर शीर्ष पर पहुंच गयी है।