Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IPL में सबसे तेज 2,000 रन बनानेवाले भारतीय बने ऋतुराज गायकवाड़

IPL में सबसे तेज 2,000 रन बनानेवाले भारतीय बने ऋतुराज गायकवाड़

Share this:

CSK, Rituraj Gaikwad becomes the fastest Indian to score 2,000 runs in IPL, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 2,000 रन पूरे कर लिए हैं, ऐसा करने वाले वह अपनी फ्रेंचाइजी के केवल चौथे खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा वह आईपीएल में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ यह उपलब्धियां हासिल कीं। गायकवाड़ ने 40 गेंदों में 172.50 की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने पांच चौकों और पांच शानदार छक्के लगाए। गायकवाड़ ने 58 आईपीएल मैचों में 39.62 की औसत और 134.91 की स्ट्राइक रेट से 2,021 रन बनाए हैं। उन्होंने 57 पारियों में एक शतक और 16 अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101* है। वह सीएसके के लिए आईपीएल में फाफ डु प्लेसिस (92 मैचों में 2,721 रन), एमएस धोनी (226 मैचों में 4,547 रन) और सुरेश रैना (176 मैचों में 4,687 रन) के बाद चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह केवल 57 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज हैं। इस सूची में उनसे ऊपर क्रिस गेल (48 पारी) और शॉन मार्श (52 पारी) हैं। सीएसके के साथ गायकवाड़ का सबसे अच्छा सीजन, एक फ्रेंचाइजी जिसका उन्होंने 2020 में अपने पदार्पण के बाद से प्रतिनिधित्व किया है, 2021 सीजन था। उस सीजन में, उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्द्धशतक शामिल थे। उन्होंने सर्वाधिक रनों के लिए ‘आरेंज कैप’ और ‘मेन इन येलो’ के लिए पांचवां आईपीएल खिताब भी जीता। इस सीजन में, गायकवाड़ ने अब तक छह मैचों में 44.80 की औसत और 130 से अधिक की स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतकों के साथ 224 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 69 है, जिससे वह इस सीजन में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मैच की बात करें तो मुंबई ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। अजिंक्य रहाणे (5) और रचिन रवींद्र (16 गेंदों में 21 रन, दो चौका और एक छक्का) ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए, हालांकि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (40 गेंदों में 69 रन, पांच चौके और पांच छक्के) और शिवम दुबे (38 गेंदों में नाबाद 66 रन, 10 चौके और दो छक्के) और अंतिम ओवर में एमएस धोनी (चार गेंदों में नाबाद 20 रन, तीन छक्के) की विस्फोटक पारी की बदौलत सीएसके ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 206 रन बनाए। मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने 2, श्रेयस गोपाल और गेराल्ड कोएत्जी को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार शुरूआत की, ईशान किशन (15 गेंदों में 23 रन, तीन चौका, एक छक्का) और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। रोहित अपना दूसरा आईपीएल शतक बनाने में सफल रहे, लेकिन तिलक वर्मा (31 रन) के अलावा रोहित को किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई। सीएसके के लिए मथीशा पथिराना (4/28) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। मुस्ताफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे को भी 1-1 विकेट मिला।

Share this: