होम

वीडियो

वेब स्टोरी

क्रिस लिन से तुलना पर साल्ट ने दिया मजाकिया अंदाज में जवाब, जानें क्या कहा…

IMG 20240514 194011

Share this:

IPL cricket 2024, BCCI news, cricket news, breaking news Cricket, IPL breaking news, Mumbai news : आईपीएल के इस सत्र में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन के साथ अपनी तुलना पर मजाकिया अंदाज में कहा कि मेरे पास अधिक बाल हैं पर मेरी मांसपेशियां थोड़ी अधिक दुबली हैं। साथ ही कहा कि लिन ने यहां कुछ वर्षों तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लिन के साथ तुलना को लेकर सॉल्ट ने कहा कि मुझे लगता है कि यह वास्तव में किसी भी अन्य चीज से ज्यादा इसे अपने बारे में बात करने जैसा है। मैं अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं।

केकेआर की ओर से साल्ट का पहला सत्र अच्छा रहा है। इस बल्लेबाज ने 12 पारियों में 182.04 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्द्धशतक शामिल हैं। इस प्रकार साल्ट स्ट्राइक रेट और रन के मामले में लिन द्वारा 2017 और 2018 सत्र में बनाये रिकार्ड के बराबर पर ही हैं। साल्ट ने इस इस सत्र में सुनील नरेन के साथ जबरदस्त शुरूआत की है। 

जहीर ने बताया, इस कारण विराट से ईशान ने किया मजाक 

मुंबई : पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली और ईशांत शर्मा के बीच हुए नोकझोंक को लेकर कहा कि इन दोनो का मैदान पर कम ही आमना-सामना होता है। साथ ही कहा कि जब चीजें आपके हाथ से फिसल रही होती हैं, तो आपको किसी बड़े खिलाड़ी का विकेट लेने के लिए अपने को सहारा देना पड़ता है। यह पहली बार था जब उन्होंने विराट को आउट किया था, इसलिए वह एक महान क्षण था। इसी लिए ईशान ने विराट से हंसी मजाक किया था। जीतना और हारना तो खेल का एक हिस्सा है। कभी आप रन के लिए हिट होंगे और कभी आप एक विकेट लेंगे। ये दोनों चीजें आपको कम ही देखने को मिलती हैं, यहां तक ??कि उनका मजाक भी। ईशान वैसे भी विराट के अच्छे दोस्त हैं। इसी कारण ही दोनो के बीच हमें इतना अच्छा पल मिला, यह खेल का हिस्सा है। आरसीबी की टीम लगातार 5वीं जीत के साथ ही अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है। टीम के पास अभी 12 अंक हैं। ऐसे में जब टीम अपने अंतिम लीग गेम में सीएसके से खेलेगी तो उसके अंक 14 तक पहुंचने की संभावना है।

बिल्डर ने की क्रिकेटर राहुल चाहर के पिता से धोखाधड़ी 

नयी दिल्ली : क्रिकेटर राहुल चाहर के पिता देशराज चाहर एक एक बिल्डर की धोखाधड़ी का शिकार हुए हूं। राहुल के पिता देशराज चाहर ने आगरा के मघटाई गांव में नरसी विलेज कॉलोनी में एक घर बुक कराया था पर उन्हें इसमें धोखा मिला। चाहर ने यहां एक मकान बुक करवा दिया जो शुरू में किसी और नाम पर पंजीकृत था बाद में उन्होंने घर को राहुल के नाम को कहा पर ऐसा नहीं हुआ। निर्माण पूरा होने पर जब उन्होंने पंजीकरण प्रक्रिया के लिए कहा तो कंपनी के कर्मचारियों ने उल्टे उन्हें धमकी देनी शुरू कर दी। ऐसे में उन्होंने कंपनी के मुख्यालय में अपील की पर वहां भी कुछ नहीं हुआ। इसके बाद देशराज ने पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) कार्यालय में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद ही इस बिल्डर की धोखाधड़ी को मामला सामने आया। इस मामले में जगदीशपुरा पुलिस ने जांच शुरू की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले में पूरी कार्रवाई होगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates