Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सौरभ तिवारी क्रिकेट से इस दिन लेंगे संन्यास, अब कोचिंग और राजनीति से शुरू करेंगे नई पारी

सौरभ तिवारी क्रिकेट से इस दिन लेंगे संन्यास, अब कोचिंग और राजनीति से शुरू करेंगे नई पारी

Share this:

Jamshedpur news, Jamshedpur cricket news, cricketer Sourabh Tiwari: झारखंड के धाकड़ क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने क्रिकेट से संन्यास लेने एलान कर दिया है। वह 16 फरवरी से राजस्थान के विरुद्ध अपने करियर का आखिरी रणजी मैच खेलेंगे। बता दें कि सौरभ तिवारी ने अक्तूबर, 2010 में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। सौरभ तिवारी ने कीनन स्टेडियम के जेएससीए कार्यालय में सोमवार को इस आशय की जानकारी पत्रकारों को दीं।

स्कूल जाने से पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया

सौरभ ने बताया कि मैं एक ऐसा लड़का रहा हूं, जिसने स्कूल जाने से पहले ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। आज क्रिकेट को अलविदा कहना मुश्किल हो रहा है, लेकिन मैं इस बात को भलीभांति जानता हूं कि मेरे संन्यास लेने का यही सही समय है। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से वापस लौटना मेरे लिए मुश्किल है। मैं अभी भी कुछ साल रणजी ट्रॉफी खेल सकता था। लेकिन मैं चाहता हूं कि मैं अब संन्यास लेकर कोचिंग या राजनीति में जाऊं। मेरी जगह झारखंड के किसी अन्य युवा को रणजी टीम में जगह मिलेगी तो ज्यादा बेहतर होगा।

कोचिंग और राजनीति में हाथ आजमाएंगे

धुरंधर क्रिकेटर सौरभ ने कहा- कि संन्यास लेने के बाद में क्या करूंगा। यह बात अक्सर उससे पूछा जाता है। लेकिन मैं जवाब एक ही देता हूं क्रिकेट- क्रिकेट और क्रिकेट। मैं अब कोचिंग में हाथ आजमाऊंगा। उन्होंने कहा कि अगर मुझे जेएससीए ने कोचिंग की जिम्मेदारी दी तो मैं उसे शहर स्वीकार कर लूंगा। उन्होंने कहा है कि कुछ राजनीतिक दलों ने भी मुझसे संपर्क किया है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मैं राजनीति भी करूंगा। इससे मुझे जमशेदपुर के लोगों की सेवा करने का मौका मिलेगा। 

घरेलू क्रिकेट में रहा है शानदार रिकार्ड 

बताते चलें कि भारत की तरफ़ से तीन वनडे खेलने वाले झारखंड के 34 वर्षीय सौरभ तिवारी ने पिछले कुछ समय से घुटने की चोट से परेशान थे। हालांकि वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे। सौरभ फ़िलहाल झारखंड की रणजी टीम के साथ हैं। घरेलू क्रिकेट में सौरभ का रिकार्ड काफ़ी शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में झारखंड की टीम ने पहली बार रणजी ट्राफी 2016-17 के सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई थी। हाल ही में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे किए थे। इसके अलावा लिस्ट ए मैचों में भी सौरभ ने 4050 रन बनाए हैं। अगर लिस्ट ए, प्रथम श्रेणी और टी20 रनों को जोड़ दिया जाए तो सौरभ के नाम सीनियर क्रिकेट में 15534 रन हैं, जिसमें 28 शतक और 77 अर्धशतक शामिल है।

Share this: