Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Cricket: शॉन मार्श ने बिग बैश से भी लिया संन्यास 

Cricket: शॉन मार्श ने बिग बैश से भी लिया संन्यास 

Share this:

Shaun Marsh also retired from Big Bash, Cricket news, Sydney news, Australia news : दिग्गज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श ने अब आस्ट्रेलियाई टी20 लीग बिग बैश को भी अलविदा कह दिया है। शॉन ने अपनी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स के प्लेआॅफ में जगह नहीं बना पाने के तत्काल बाद ही अपनी संन्यास की घोषणा कर दी। शान ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वहीं इससे पहले एरोन फिंच ने भी संन्यास की घोषणा की थी। शॉन ने फिंच के अंतिम मैच में 64 रन बनाये थे। टीम ने मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ हुए इस मुकाबले में 6 विकेट की जीत हासिल की थी। 

शॉन की टीम का प्रदर्शन इस बार अच्छा नहीं रहा

शॉन की टीम का प्रदर्शन इस बार बिग बैश में अच्छा नहीं रहा और वह अंक तालिका में सातवें नंबर पर रही है। टीम के प्लेआफ से बाहर होते ही मार्श ने खेल को अलविदा कहा। मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने इस सत्र में 9 मैच खेलकर केवल 2 जीत ही हासिल की है। 6 में टीम को हार मिली है जबकि उसका एक मुकाबला ड्रॉ रहा। मौजूदा बिग बैश सत्र की बात करें तो पांच मुकाबले खेलकर मार्श ने 45.25 की औसत के साथ कुल 181 रन बनाए हैं। इसमें उनके नाम तीन अर्धशतकीय पारी शामिल रही। आखिरी मुकाबले में उनके बल्ले से 64 रन की पारी देखने को मिली। मार्श ने अपने करियर की शुरूआत वेस्टइंडीज के दौरे पर टी- 20 और एकदिवसीय सीरीज से किया था। इस बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए कुल 38 टेस्ट, 73 एकदिवसीय और 15 टी20 मुकाबले खेले हैं। मार्श ने टेस्ट में 2265, एकदिवसीय में 2773 जबकि टी20 में कुल 255 रन बनाए हैं। 40 साल के मार्श ने कुल 13 शतक और 25 अर्धशतक लगाये हैं।

Share this: