Miyunikh news : भारतीय निशानेबाज सिफ्त कौर समरा ने शुक्रवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) के अंतिम दिन महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। भारत ने इस तरह से 2 पदक जीत कर इस प्रतियोगिता में अपने अभियान का अंत किया। सरबजोत सिंह ने गुरुवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था। सिफत मामूली अंतर से रजत पदक हासिल करने से चूक गई। उन्होंने 452.9 अंक बनाए जो चीन की मौजूदा विश्व चैंपियन हान जियायू से केवल 0.1 कम था। ग्रेट ब्रिटेन की विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सियोनैड मैकिन्टोश ने 466.7 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। सिफत नीलिंग पोजीशन के बाद सातवें और प्रोन पोजीशन के बाद 5वें स्थान पर चल रही थी। स्टैंडिंग पोजीशन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया जिससे वह कांस्य पदक जीतने में सफल रही। पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में भारत के ऐश्वर्य तोमर धीमी शुरूआत से नहीं उभर पाए और 40 शॉट के बाद 408.9 अंक लेकर 8वें स्थान पर रहे। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक नॉर्वे के ओले मार्टिन हलवोरसेन (464.3) ने जीता।
म्यूनिख विश्व कप में सिफ्त कौर ने जीता कांस्य पदक
Share this:
Share this: