Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सिंफर ने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया को हराया

सिंफर ने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया को हराया

Share this:

Dhanbad cricket news, Dhanbad news : सिंफर ने आविष्कार डायग्नोस्टिक इंस्टीट्यूशनल ट्राफी के रोमांचक मैच में रविवार को यूनियन बैंक आफ इंडिया को एक रन से हरा दिया। सिम्फर की यह दूसरे मैच में पहली जीत है जबकि यूनियन बैंक की टीम अभी तक खेले अपने दोनों मैच हार चुकी है।

 आइआइटी आइएसएम मैदान में खेले गए ग्रुप ए के इस मैच में सिम्फर ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट पर 133 रन बनाए। इसमें प्रसून मुखर्जी ने 26, धर्मेंद्र सिंह ने 24, बैजु कुमार ने 17 और डी. अप्पाराव ने दस रन बनाए। यूनियन बैंक के लिए राहुल कुमार चौरसिया ने 24, सुशांत ने 26, विल्सन ने 21, नवनीत ने 12, राहुल कुमार ने 22 और शिव कुमार चौधरी ने 15 रन देते हुए एक-एक विकेट लिए।

यूनियन बैंक 6 विकेट पर 132 रन ही बना सका

बाद में यूनियन बैंक छह विकेट पर 132 रन ही बना सका। अंतिम ओवर में यूनियन बैंक को जीत के लिए नौ रन बनाने थे। लेकिन इस ओवर में विकास कुमार झा ने दो विकेट लिए और सात रन देते हुए सिम्फर को रोमांचक जीत दिला दी। विकास ने कुल 22 रन दिए और तीन विकेट लिए। यूनियन बैंक के रौशन कुमार ने 35, राहुल कुमार चौरसिया ने 34, सैकत सिन्हा ने 17, सुशांत ने 17, महादेव दास ने दस रन बनाए।

सिंफर के विकास कुमार झा मैन ऑफ द मैच बने

सिंफर के विकास कुमार झा को मैन आफ द मैच चुना गया। उन्हें समाजसेवी शांतनु चंद्रा और सूर्या रियलकान के निदेशक संतोष कुमार सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया। इसके पहले आइआइटी आइएसएम के डीन (स्टूडेंट्स वेलफेयर) प्रो. बाबी एंटोनी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह, डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, टूर्नामेंट के कन्वेनर दिवेन तिवारी, सुनील कुमार, द्वारिका तिवारी व अन्य अन्य उपस्थित थे।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को वाकओवर : इसके पहले सुबह आइआइटी आइएसएम में निर्धारित पहले मैच में धनबाद एडमिनिस्ट्रेशन इलेवन की टीम के नहीं आने की वजह से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को वाकओवर दे दिया गया।

Share this: