Mumbai news, IPL cricket 2024, BCCI news, cricket news, breaking news Cricket, IPL breaking news : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पंड्या के बीच मतभेद की अटकलें लगायी जा रही हैं। अगले माह होने वाले टी20 विश्व कप से पहले इस प्रकार की खबरों से प्रशंसकों में निराशा है। ऐसे में डर है कि इन दोनो के खराब संबंधों का खामियाजा टीम को न उठाना पड़े। आईपीएल में जब से रोहित को हटाकर पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया तभी से इन दोनो में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ये पहला अवसर थ जब राष्ट्रीय टीम का कप्तान किसी और कप्तानी में खेल रहा था। इसी कारण इस सत्र की शुरूआत से ही पंड्या प्रशंसकों की हूटिंग का शिकार हुए। इसका प्रभाव मुम्बई के प्रदर्शन में भी पड़ा और टीम सबसे पहले प्लेआॅफ से बाहर हो गयी। हाल ही में जिस प्रकार रोहित को केकेआर के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ बातचीत करते देखा गया उससे भी लगा कि उनकी हार्दिक से पट नहीं रही। एक रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक और रोहित ने अभ्यास में भी कम ही एकसाथ नजर आये। केकेआर के खिलाफ से पहले रोहित ने सबसे पहले नेट्स पर अभ्यास किया। तब हार्दिक वहां नहीं थे।
वहीं रोहित जब अभ्यास करने के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के साथ बैठे थे तभी हार्दिक नेट्स पर पहुंचे। इसपर रोहित , सूर्यकुमार यादव और तिलक मैदान के दूसरी ओर चले गए। इस आईपीएल में रोहित और हार्दिक दोनों का ही प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। और इसका प्रभाव पांच बार की मुम्बई के प्रदर्शन पर साफ देखा गया। इसी कारण आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है। हार्दिक ने इस सत्र में 18 की औसत से केवल 200 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 11 विकेट लिए। वहीं रोहित भी बल्लेबाजी में उम्मीद के अनुसार खेल नहीं पाये।