Dhanbad news: जीडी गोयनका इन्टरनेशनल स्कूल पूर्णिया (बिहार) में गत दिन आयोजित खेलो इण्डिया नेशनल महिला किक बाॅक्सिग लीग का आज विधिवत समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में झारखंड की ओर से विभिन्न वजन एवं आयु वर्ग में कुल 56 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने कुल 43 पदक जीते, जिनमें गोल्ड 12, सिल्वर 14, एवं ब्रोंज 17 शामिल है। खिलाड़ियों के बीच प्रमण्डीय आयुक्त मनोज कुमार एवं ज़िलाधिकारी कुन्दन कुमार, पूर्णिया, बाको इण्डिया किक बाॅक्सिग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं जी डी गोयनका स्कूल के अध्यक्ष डाॅ पीयूष अग्रवाल उपाध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता एवं प्रधानाचार्य डाॅ मोहाली मित्रा ने पुरुष्कार वितरण किया। इस अवसर पर झारखण्ड किक बाॅक्सिग संघ के अध्यक्ष बी सी ठाकुर ने झारखण्ड के सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
Sports: खेलो इंडिया किक बॉक्सिंग में झारखंड को कुल 43 पदक मिले
Share this:
Share this: