IPL cricket 2024, BCCI news, cricket news, breaking news Cricket, IPL breaking news, Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा, जब विराट कोहली का करियर शुरू हुआ था, तब उतार-चढ़ाव वाला लग रहा था। वे महेंद्र सिंह धोनी थे, जिन्होंने विराट को अतिरिक्त मौका दिया। जिसके कारण हम आज इस विराट कोहली को देख रहे हैं। कोहली ने इस सीजन काफी रन बनाए हैं। कोहली ने इसी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में फिफ्टी लगाई थी। लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 120 से भी नीचे का रहा। विराट की धीमी पारी से गावस्कर खुश नहीं थे। सुनील गावस्कर ने था कि मिडिल ओवर्स में ऐसा लग रहा था कि कोहली ने लय खो दी है। 31-32 के पास ऐसा लग रहा था कि वे आउट हो जाएंगे। उन्होंने एक भी बाउंड्री नहीं लगाई थी। आप इनिंग की पहली बॉल से स्ट्राइक लेकर 14-15 ओवर में आउट होते हो और आपका स्ट्राइक रेट 118 का रहता है। ये चीज टीम आपसे उम्मीद नहीं करती है। कोहली आईपीएल के सीजन 2024 में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। मौजूदा आईपीएल में 13 मैचों में 661 रन के साथ वे शीर्ष स्कोरर है। उन्होंने इस सीजन में 155.16 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है। आरसीबी की टीम 13 मैच में 12 अंक के साथ तालिका में पांचवें स्थान के साथ प्लेआॅफ की दौड़ में बनी हुई है।
कोहली की इस बात से नाराज दिखे सुनील गावस्कर
Share this:
Share this: