टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना के बचपन के कोच सतपाल कृष्णन का रविवार को देहांत हो गया। क्रिकेट कोच सतपाल कृष्णन पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। वह जालंधर के एक अस्पताल में इलाजरत थे। अपने क्रिकेट प्रशिक्षक की जान बचाने के लिए रैना ने उनकी भरपूर मदद की। लेकिन नियति को कुछ और ही पसंद था। आखिरकार उन्हें डॉक्टर नहीं बचा सके। रैना ने इस आशय कि जानकारी देते हुए अपने कोच के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है।
सुरेश रैना ने किया इमोशनल ट्वीट
कोच और खिलाड़ी का आपस में कैसा संबंध होता है। यह खिलाड़ी और कोच से बेहतर कोई नहीं बता सकता। रैना को अपने बचपन के कोच सतपाल कृष्णण से बेहद आत्मीय लगाव था। अपने कोच के देहांत की जानकारी देते हुए रविवार को सुरेश रैना ने ट्विटर पर एक भावुक ट्वीट किया है। रैना ने अपने ट्वीट में कहा कि मेरे कोच कृष्णन सर के निधन के बारे में सुनकर मेरा दिल काफी दुखी है। मेरी सभी उपलब्धियों का कारण मेरे कोच हैं। उनकी देखरेख में मैंने कड़ी मेहनत की और हर मौके पर उन्होंने मेरा साथ दिया। उन्हें मैं कभी नहीं भुला सकता। वे हमेशा- हमेशा के लिए मेरी यादों व प्रार्थनाओं में मौजूद रहेंगे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ओम शांति।