होम

वीडियो

वेब स्टोरी

टी-20 विश्व कप 2024 : अफगानिस्तान, बांग्लादेश ने दर्ज की जीत

IMG 20240608 WA0013

Share this:

T20 World Cup 2024: Afghanistan, Bangladesh registered victory, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : अमेरिका और कैरेबियन के संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप 2024 में शनिवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान ने जहां न्यूजीलैंड को 84 रनों से शिकस्त दी, वहीं बांग्लादेश ने एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 2 विकेट से हराया।
अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रनों से दी करारी शिकस्त
गयाना में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहीम जादरान ने अफगानिस्तान को अच्छी शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े। हालांकि इस साझेदारी में न्यूजीलैंड के फील्डरों ने भी अच्छी भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड ने तीन कैच छोड़े और एक स्टम्प का मौका भी गंवाया। 15वें ओवर में 103 के कुल स्कोर पर मैट हेनरी ने जादरान को बोल्ड कर कीवी टीम को पहली सफलता दिलाई। जादरान ने 41 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की बदौलत 44 रन बनाए। 127 के कुल स्कोर पर अजमतुल्लाह उमरजई (13 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके की बदौलत 22 रन) को मैट हेनरी ने अपना दूसरा शिकार बनाया। इसके बाद मोहम्मद नबी (00) राशिद खान (06) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। 19वें ओवर में गुरबाज को ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड कर न्यूजीलैंड को बड़ी सफलता दिलाई। गुरबाज ने 56 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की बदौलत 80 रन बनाए। 20 ओवर की समाप्ति पर अफगानिस्तान ने 6 विकेट पर 159 रन बनाए। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 15.2 ओवर में केवल 75 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 18 और मैट हेनरी ने 12 रन बनाए। 8 कीवी बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारुकी और कप्तान राशिद खान ने 4-4 व मोहम्मद नबी ने 2 विकेट लिये।

Share this:




Related Updates


Latest Updates