– खेल सेंटरों पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
– खिलाड़ियों ने उकेरी खेल संबंधित तस्वीर
– ओलंपिक के महत्व पर भी डाला प्रकाश
– खेल सेंटरों पर बच्चों ने काटे केक
Patna news : ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार ने रविवार को धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया। एसोसिएशन की पटना सहित अन्य खेल सेंटरों पर खिलाड़ियों ने ओलंपिक के पांच छल्लों वाले प्रतिक चिन्ह को कागज पर उकेरा और इसमें रंग भी भरा। रंगों में नीला, काला, लाल, पीला व हरा शामिल थे। इसके अलावा बच्चों ने ताइक्वांडो खेल संबंधित अन्य तस्वीर भी बनाया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। इस बीच कार्यक्रम में शामिल बच्चों का उत्साह चरमोत्कर्ष पर रहा। बड़ी संख्या में बच्चों ने ओलंपिक दिवस पर अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बेहतरीन तस्वीर उकेरी, उन बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। वहीं पटना, मोतिहारी सहित अन्य खेल सेंटरों पर केक भी काटा गया। इस कड़ी में बच्चों को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का महत्व भी बताया गया। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने आधुनिक ओलंपिक खेलों के जन्म का जश्न मनाने और दुनिया के सभी लोगों को लिंग, उम्र या खेल कौशल स्तर की परवाह किए बिना खेल व्यायाम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 1948 में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की स्थापना की। तब से प्रत्येक वर्ष 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाता है।
देशभर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस देशभर में मनाया गया। महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इंडिया ताइक्वांडो की ओर से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश जारी किया गया था। जारी निर्देश के आलोक में सूबे के विभिन्न खेल सेंटरों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर खेले प्रेमियों का दिल जीत लिया।