Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आखिरी दो टेस्ट और वन डे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, कौन करेगा वन डे की कप्तानी, आइए जानें

आखिरी दो टेस्ट और वन डे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, कौन करेगा वन डे की कप्तानी, आइए जानें

Share this:

Indian cricket news : आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट और वन डे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई। इसके साथ ही कप्तानी को लेकर चल रहे विवाद से पर्दा उठ गया है। पहली बार वन डे फ़ॉर्मेट में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते नजर आएंगे। इधर, रवींद्र जडेजा की वन डे टीम में वापसी हुई है। इसी कड़ी में जसप्रीत बुमराह आस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे भी नहीं खेलेंगे। इसी तरह रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से पहला वन डे छोड़कर दूसरे वन डे से टीम के साथ जुड़ेंगे और कप्तानी करेंगे।

उप कप्तान के तौर पर किसी के भी नाम की घोषणा नहीं

टेस्ट टीम में उप कप्तान के तौर पर किसी के भी नाम की घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि केएल राहुल अब टीम के उप कप्तान नहीं रहे। दरअसल, शुरुआती दो टेस्ट में रोहित के नाम के आगे उप कप्तान लिखा था। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में राहुल ही टीम के कप्तान होंगे, इसमें संशय है। बता दें कि राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट में अवसर दिया गया था, परंतु वे खुद को साबित नही कर पाए। वे 20, 17 व एक रन के स्कोर पर ही सिमट गए थे।

शुभमन से तीसरे टेस्ट में ओपनिंग करवाने के कयास

मौजूदा परिस्थितियों में शुभमन गिल से तीसरे टेस्ट में ओपनिंग करवाने के कयास लगाए जा रहे हैं। टेस्ट टीम में इसके अलावा कोई बदलाव नहीं हुए हैं। शुरुआती दो टेस्ट नई खेलने वाले ईशान किशन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और जयदेव उनादकट टीम में बने रहेंगे। आपको पता ही होगा कि तीसरा टेस्ट 1 मार्च आज इंदौर में और चौथा 8 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।

Share this: