Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का पहला बैच न्यूयॉर्क पहुंच गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को टीम के न्यूयॉर्क पहुंचने का वीडियो शेयर किया है। वहीं टीम 25 मई को मुंबई एयरपोर्ट से अमेरिका के लिए रवाना हुई थी। टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप मैच खेलेगी। पहले बैच के साथ टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी और टीम स्टाफ शामिल थे। दूसरा बैच आज रवाना हो सकता है।
कोहली, हार्दिक और सैमसन देर से टीम से जुड़ेंगे
पहले बैच के साथ स्टार बैटर विराट कोहली, आॅलराउंडर हार्दिक पंड्या और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन नहीं गए हैं। कोहली ने आईपीएल के बाद खेल से छोटा ब्रेक ले लिया है। टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन भी देर से टीम से जुड़ेंगे।
भारत का पहला मैच आयरलैंड से
इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। ओपनिंग मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से न्यूयॉर्क में होगा।
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। रिजर्व : शुभमन गिल, खलील अहमद, रिंकू सिंह, आवेश खान।