दुनिया के चौथे नंबर के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को इंडियंस वेल्य टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 21 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल को स्थानीय खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज ने शिकस्त दी। फ्रिट्ज ने नडाल को 2 घंटे से भी ज्यादा लंबे चले मैच में 6-3, 7-6 से मात दी और खिताब हथिया लिया। इस हार के साथ ही नडाल के वर्ष 2022 में 20 मैचों से चले आ रहे अजेय अभियान पर भी रोक लग गया।
पहले सेट में फ्रिट्ज ने 4-0 की बढ़त ली
पहले सेट में फ्रिट्ज ने 4-0 की बढ़त ले ली थी। लेकिन नडाल ने वापसी करते हुए 3 गेम जरूर जीते। फ्रिट्ज ने पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में एक समय दोनों खिलाड़ी 1-1 से बराबरी पर आए, तीसरे गेम में नडाल ने फ्रिट्ज की सर्विक ब्रेक की और 2-1 की लीड ले ली। हालांकि इसके बाद दोनों खिलाड़ी 4-4 से बराबरी पर आ गए, इसके बाद नडाल ने फीजियो की मदद भी ली क्योंकि वह अपनी मांसपेशियों में खिंचाव महसूस कर रहे थे। मैच हालांकि रोचक होते हुए टाइब्रेक में चला गया, जहां फ्रिट्ज ने 7-5 से बाजी मारते हुए सेट 7-6 से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। गौरतलब है कि खिताब जीतने के साथ ही टेलर फ्रिट्ज 2001 में आंद्रे अगासी के बाद इंडियन वेल्स खिताब जीतने वाले पहले अमेरिकी बने।