Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

विमेंस क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, भारत ने इंग्लैंड को 347 रन से हराया; दीप्ति ने लिये 09 विकेट 

विमेंस क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत, भारत ने इंग्लैंड को 347 रन से हराया; दीप्ति ने लिये 09 विकेट 

Share this:

The biggest win in women’s cricket history, India beats England by 347 runs; Deepti took 09 wickets, Mumbai news, cricket news : भारतीय विमेंस टीम ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में उसको 347 रन से हरा दिया है। महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले श्रीलंका की महिला टीम ने पाकिस्तान को 1998 में 309 रन से हराया था। वहीं, न्यूजीलैंड ने 1972 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 188 रन से जीत हासिल की थी। भारतीय विमेंस टीम ने पहली बार घरेलू मैदान पर टेस्ट में इंग्लैंड को हराया है। भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में यह तीसरी जीत है। इससे पहले उसने 2006 में टॉन्टन और 2014 में वॉर्मस्ले में जीत हासिल की थी।

इस मैच में क्या हुआ…

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली इनिंग में भारत ने 428 रन बनाए, फिर इंग्लैंड को पहली पारी में 136 रन पर समेट दिया। इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 292 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट पर 186 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह इंग्लैंड को जीत के लिए 479 रन का टारगेट मिला। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 131 रन पर सिमट गई।

दीप्ति शर्मा प्लेयर आफ द मैच

दीप्ति प्लेयर आफ द मैच रहीं। दीप्ति ने दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट लिए। दीप्ति ने पहली पारी में 5.3 ओवर में 7 रन देकर 1.27 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट लिए। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 8 ओवर में 32 रन देकर 4 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में पूजा वस्त्राकार ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं राजेश्वरी गायकवाड ने 5.3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए।

09 साल बाद घर में टेस्ट खेली विमेंस टीम

भारतीय विमेंस टीम 9 साल बाद घर में टेस्ट मैच खेलने उतरी थी। इससे पहले 2014 में विमेंस टीम घरेलू जमीन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेली थी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद भारतीय विमेंस टीम को अगले टेस्ट के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 5 दिन बाद 21 दिसंबर से आॅस्ट्रेलिया और भारत के बीच वानखेड़े में टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी।

पहले दिन 04 इंडियन बैटर्स की फिफ्टी

मुंबई में टेस्ट के पहले दिन भारत ने 7 विकेट पर 410 रन बनाए। शुभा सतीश (69 रन), जेमिमा रोड्रिगेज (68 रन) और यास्तिका भाटिया (66 रन) ने अर्धशतक जमाए। दीप्ति शर्मा 60 और पूजा वस्त्राकर 4 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। इंग्लैंड से लौरेन बेल ने 2 विकेट लिए। 

दूसरे दिन के खेल में 19 विकेट गिरे

दूसरे दिन के खेल में 19 विकेट गिरे। इनमें इंग्लैंड के 10 और भारत के 9 विकेट शामिल रहे। दूसरे ही दिन इंडिया विमेंस टीम अपनी पहली पारी में 428 रन बनाकर आलआउट हुई।

दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट पर 186 रन बनाए।

Share this: