Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

वनडे क्रिकेट में जो रिकॉर्ड धोनी ने बनाया, वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को भी नसीब नहीं हुआ

वनडे क्रिकेट में जो रिकॉर्ड धोनी ने बनाया, वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को भी नसीब नहीं हुआ

Share this:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम तो वैसे कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिससे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली जैसे धुरंधर क्रिकेटरों को भी नसीब नहीं हुआ। महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक ऐसा निजी रिकॉर्ड है, जो किसी भारतीय के नाम नहीं है। महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जो आईसीसी वनडे रैंकिंग में दस सालों तक शीर्ष 10 में शामिल रहे। धोनी वर्ष 2006 में एकदिनी रैंकिंग में तीसरे, 2007 और 08 में 5वें, 2009 और 10 में पहले, 2011 में 9वें, 2012 और 2013 में 5वें, 2014 में 6वें और 2015 में सातवें पायदान पर रहे।

धोनी की कप्तानी का भी नहीं है कोई सानी

क्रिकेट की दुनिया में महेंद्र सिंह धोनी एक शानदार फिनिशर और एक बेहतरीन कप्तान के रूप में जाने जाते हैं। धोनी के नेतृत्व में भारत ने टी-20 विश्व कप (2007), एकदिवसीय विश्व कप (2011), आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सहित कई खिताब जीते हैं। इतना ही नहीं महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष पर रहा। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।

Share this: